KANPUR NEWS : कानपुर (KANPUR) किदवई नगर के मिशनरी स्कूल सेंट थॉमस (Missionary School St. Thomas) में जय श्री राम का नारा लगाने पर छात्र को शिक्षक ने पीट दिया। इसके साथ ही, क्लास में हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी ने इस तरह का नारा लगाया तो उसका भी यही हाल होगा। KANPUR NEWS
पितृ दोष से मुक्ति के लिए आदि अमावस्या पर श्राद्ध एवं तर्पण
सात अगस्त से शुरू होगा UP विधानमंडल का मॉनसून सत्र
RAJINIKANTH MASS ENTRY AT THE JAILER AUDIO LAUNC
उसका भी यही हाल होगा
KANPUR NEWS बर्रा विश्वबैंक कालोनी निवासी अभिभावक सत्येंद्र द्विवेदी और हर्षित द्विवेदी ने बताया कि 25 जुलाई को कक्षा छह के छात्र अथर्व और शाश्वत स्कूल गए थे। आरोप है कि टीचर चंदन क्रिस्टी की क्लास में बच्चों ने जय श्रीराम बोल दिया। यह सुनते ही चंदन गुस्से में आ गए।
दोनों बच्चों को क्लास से खींचते हुए स्टाफ रूम में ले गए और बेरहमी से पीटा। हाथ ऊपर करके खड़ा करा दिया। इसके बाद क्लास में भी हिदायत दी कि अगर किसी ने यहां जय श्री राम या अन्य धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल किया तो उसका भी यही हाल होगा।KANPUR NEWS
ROCKY AUR RANI KII PEM KAHAANI REVIEW
अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पर किया भद्दा कमें
जब बच्चे घर पहुंचे। बच्चों के शरीर में चोट के निशान देखकर परिजनों ने पूछताछ की। बच्चों ने रोते हुए पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद परिजन आक्रोश में आ गए और उन्होंने भाजपा के पार्षद अवधेश त्रिपाठी को जानकारी दी।KANPUR NEWS
टीचर को किया सस्पेंड
मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने टीचर के खिलाफ स्कूल के प्रिंसिपल माल्विन डिसूजा से लिखित शिकायत दर्ज कराई। अभिभावकों के सामने टीचर को बुलाकर पूछताछ की गई। तो उन्होंने इस बात से इनकार किया। हालांकि क्लास में दूसरे बच्चों पूछताछ होने पर असलियत सामने आ गई। इसके बाद टीचर ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी, लेकिन परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रथम दृष्टया जांच में टीचर के दोषी मिलने पर शिक्षक को निलंबित करके स्कूल प्रबंधन पूरे मामले की जांच कर रहा है।KANPUR NEWS
बजट अभाव के कारण आईसीयू में है शहर का जेके कैंसर संस्थान
अगस्त में मनाया जाएगा रक्षाबंधन, पढ़िए मासिक व्रत-त्योहार सूची