Puja Path Niyam: हर व्यक्ति अपनी-अपनी श्रद्धा अनुसार भगवान की पूजा-अर्चना करता है। पूजा-पाठ करना भगवान के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक तरीका है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। साथ ही व्यक्ति और उसके परिवार को भगवान का आशीर्वाद भी मिलता है। Puja Path Niyam
अगर आपकी आंखों में भी हो रही हैं ये समस्याएं तो हो जाएं सावधान
अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पर किया भद्दा कमेंट
बजट अभाव के कारण आईसीयू में है शहर का जेके कैंसर संस्थान
शालिग्राम रखने के नियम (Puja Path Niyam)
शालिग्राम को भगवान विष्णु का ही स्वरूप माना जाता है। सनातन धर्म में इसे शिवलिंग के समान ही पूजनीय माना गया है। इसलिए इसे कभी सीधा जमीन पर नहीं रखना चाहिए। बल्कि शालिग्राम को किसी आसन या रेशमी कपड़ा बिछाकर ही रखना चाहिए।
कहां रखना चाहिए दीपक (Puja Path Niyam)
हिंदू धर्म में ईश्वर की पूजा दीपक के बिना अधूरी मानी जाती है। शास्त्रों में इसके लिए भी कुछ नियम भी बताए गए हैं। पूजा के दौरान दीपक जलाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कभी भी पूजा का दीपक जमीन पर नहीं रहना चाहिए। बल्कि उसके नीचे थोड़े से चावल रखें या फिर दीपक को किसी आसन पर रखें।
इन बातों का रखें ध्यान (Puja Path Niyam)
पूजा के समय इस बात का ध्यान रखें कि देवी-देवताओं की मूर्ति कभी भी सीधा जमीन पर नहीं रखनी चाहिए। अपने आराध्य देवता की मूर्ति हमेशा किसी सिंहासन या आसन पर रखें। यदि आप पूजा करते समय रुद्राक्ष, तुलसी दल या किसी रत्न आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं तो, इसे सीधे जमीन पर न रखें। उसे भी किसी कपड़े या पात्र में रखकर ही अर्पित करना चाहिए।
अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पर किया भद्दा कमेंट
बजट अभाव के कारण आईसीयू में है शहर का जेके कैंसर संस्थान
खुजली और जलन (Eye Flu)
आंखों में तेज खुजली और जलन भी कंजेक्टिवाइटिस के सामान्य लक्षण हैं। दरअसल, कंजक्टिवा में सूजन की वजह से यह समस्या हो सकती है। अगर आपको लगातार आंखों को रगड़ने या मलने की तीव्र इच्छा हो रही है, तो यह कंजेक्टिवाइटिस हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इस दौरान आंखों को रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
शंख रखने की विधि (Puja Path Niyam)
हिंदू धर्म में शंख को बहुत ही पवित्र और शुभ माना गया है। इसे मंगल प्रतीक माना जाता है। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा में इसका विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है। इसलिए शंख को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। इसे किसी आसन या स्टैंड पर ही रखें।
यहां रखें कलश और सुपारी (Puja Path Niyam)
कलश को मंगल प्रतीक माना जाता है। उसे कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। मांगलिक कार्य में कलश का मुख्य रूप से प्रयोग किया जाता है। कलश को किसी मेज या कपड़ा बिछाकर ही रखना चाहिए। या फिर उसके नीचे चावल बिछाकर रखना चाहिए। सनातन धर्म में पूजा में सुपारी को बहुत ही ज्यादा पवित्र माना गया है। यह देवी-देवताओं की मुख शुद्धि के लिए चढ़ाई जाती है। कभी भी इसे सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे किसी सिक्के के ऊपर रखकर ही चढ़ाना चाहिए। (Puja Path Niyam)
पितृ दोष से मुक्ति के लिए आदि अमावस्या पर श्राद्ध एवं तर्पण
सात अगस्त से शुरू होगा UP विधानमंडल का मॉनसून सत्र