Young rider Shreyas Hareesh dies in racing incident : जिस रफ्तार से उन्हें प्यार था उसी ने उनकी जिंदगी ले ली। बेंगलुरू के प्रतिभाशाली रेसर कोपाराम श्रेयस हरीश का शनिवार को चेन्नई के मद्रास इंटरनेशन सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर में दुर्घटना के बाद लगी चोटों के कारण मौत हो गई।Young rider Shreyas Hareesh dies in racing incident :
भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग और…
आंखों में वाल्व लगाकर जाती रोशनी को बचा सकते हैं
Young rider Shreyas Hareesh dies in racing incident : 13 साल की उम्र में जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे होते है तो उस उम्र में दुनिया में अपना नाम कमाना बहुत ही गर्व की बात होती है, लेकिन जिंदगी का किसी को कुछ नहीं पता रहता। महज 13 साल की उम्र में रेसिंग की दुनिया के बेताज बादशाह श्रेयस हरीश के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। इस घटना के बाद मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने रविवार तक की सभी रेसों को रद्द कर दिया और रेसिंग वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
रेसिंग ट्रैक पर दुर्घटना के बाद Shreyas Hareesh की हुई मौत (Young rider Shreyas Hareesh dies in racing incident)
26 जुलाई 2010 को जन्मे, बेंगलुरु के केन्सरी स्कूल के छात्र श्रेयस एक उभरते सितारे में से एक थे, क्योंकि उन्होंने पेट्रोनास की रूकी केटेगरी में मुकाबला करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कई बार रेस जीती थी। नेशनल लेवल पर श्रेयस ने टीवीएस वन-मैक चैंपियनशिप भी जीती थी, लेकिन शनिवार को पोल पोजीशन में क्ववालीफाई करने के बाद वह रेस के दौरान दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठे। (Young rider Shreyas Hareesh dies in racing incident)
गोरखपुर जोन के 11 जिलों में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र’
NOIDA NEWS : लिफ्ट की चेन टूटने से महिला की मौत
टर्न-1 से बाहर निकलते समय श्रेयस बाइक से गिर गए और उनके सिर पर गंभीर चोट आई। इसके बाद रेस को रोका गया और उन्हें ट्रॉमा केयर एम्बुलेंस में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पिता, कोप्पाराम हरीश उस समय उनके बिस्तर से पार ही थे। (Young rider Shreyas Hareesh dies in racing incident)
कथित मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन कितने स्वार्थी हैं, इसके लिए यह खबर जरूर पढें
अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पर किया भद्दा कमेंट
एमएमएससी के अध्यक्ष थॉमस ने कहा, इतने युवा और प्रतिभाशाली राइडर को खोना दुखद है। श्रेयस, जो अपनी विलक्षण रेसिंग प्रतिभा से धूम मचा रहे थे उनका घटना के तुरंत मौके पर अस्पताल ले जाया गया था। इसक बाद हमने कार्यकम्र को रद्द करने का फैसला किया। एमएमएसीसी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।” (Young rider Shreyas Hareesh dies in racing incident)
JYOTI MAURYA CASE : SDM ज्योति और पति आलोक की बढ़ीं मुश्किलें
GORAKHPUR CRIME NEWS : बगीचे में खींचकर युवती से गैंगरेप
OMG 2 TRAILER: ओएमजी 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज