KANPUR BIG NEWS : एक साल का समय बीतने के बाद जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र पर लगने वाली मजिस्ट्रेट की अनुमति अब जिले के एसीएम व एसडीएम देंगे। अभी तक सिर्फ एसीएम सप्तम देते थे। नया आदेश एडीएम सिटी ने जारी कर दिया। अब थानावार मजिस्ट्रेट रिपोर्ट लगाकर नगर निगम भेजेंगे। KANPUR BIG NEWS
मलमास के समापन से पहले जरूर कर लें ये काम
IGRS शिकायतों में कानपुर की रैंकिंग 48 से गिरकर 52वें स्थान पर
SUPREME COURT ने कहा- MANIPUR VIOLENCE
अब एक एसीएम के नहीं लगाने होंगे चक्कर KANPUR BIG NEWS
जन्म और मृत्यु के एक वर्ष के भीतर प्रमाण-पत्र न बनवाने वाले शहरवासियों की रिपोर्ट अब सभी मजिस्ट्रेट और एसडीएम लगाएंगे। अभी तक शहरी क्षेत्रों की रिपोर्ट एसीएम सप्तम लगा रहे थे। अब नई व्यवस्था को एडीएम सिटी ने लागू कर दिया है। इसका आदेश भी जारी हो गया है। इससे एक एसीएम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। KANPUR BIG NEWS
सरकारी बंगला वापस मिलने पर बोले राहुल गांधी
वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो हार के बाद फैंस को याद आए विराट और रोहित
एडीएम सिटी (ADM CITY) राजेश कुमार ने बताया कि अब सभी एसीएम व एडीएम प्रमाण-पत्र में अपनी-अपनी रिपोर्ट देंगे। सभी सातों एसीएम को नगर निगम के छह जोन में बांटा गया है।
GOVT ALLOWS PAKISTAN CRICKET TEAM TO TRAVEL FOR WORLD CUP IN INDIA
इन क्षेत्रों के ACM लगाएंगे रिपोर्ट
● एसीएम 1- गोविंद नगर, नौबस्ता, हनुमंत विहार, किदवई नगर, गुजैनी, जूही व बर्रा
● एसीएम 2- छावनी, चकेरी, जाजमऊ, बाबूपुरवा, रेलबाजार
● एसीएम 3- कोतवाली, मूलगंज, फीलखाना, सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज
● एसीएम 4- कलक्टरगंज, हरबंश मोहाल, बेकनगंज, बादशाहीनाका, अनवरगंज, रायपुरवा
● एसीएम 5- कर्नलगंज, ग्वालटोली, कोहना
● एसीएम 6- रावतपुर, कल्याणपुर, काकादेव, नवाबगंज,
● एसीएम 7- नजीराबाद, फजलगंज, अर्मापुर व पनकी