Facebook Meta: जमाना बदला और सबके हाथ में मोबाइल फोन आ गया। वॉट्सऐप का जमाना शुरू हुआ लोग कई तरह कि फर्जी मैसेज भेजने लगे। कुछ मैसेज तो आपके पास भी आये होंगे। अब एक फेसबुक पर फर्जी मैसेज वायरल (fake message viral) हो रहा है जिसके बारे में आपको बताने वाले हैं।
SUPREME COURT : “मृत्यु से पहले दिए गए बयान हमेशा दोष सिद्ध करने का आधार नहीं”
महापौर बोलीं-जिसको लड़ना हो, कुश्ती लड़ ले
खतरनाक बीमारियों को जन्म दे सकता है बच्चों में मोटापा
दक्षिणी हिस्सों में काफी लोकप्रिय है यह फल
शेयर हो रहा वायरल मैसेज (Facebook Meta)
ऐसा ही एक मैसेज आजकल फेसबुक (Facebook Meta) पर खूब शेयर किया जा रहा है। जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि फेसबुक का नया नियम लागू होने जा रहा है जिसके बाद वह हमारे फेसबुक डाटा (फोटो, वीडियो, नाम, मोबाइल नंबर) का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करेगा।
कौन सा पोस्ट हो रहा वायरल?(Facebook Meta)
याद रखें कि कल से नया फेसबुक नियम (उर्फ… नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है!!! मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता
पढ़ें कैसे मदुरै एक्सप्रेस बन गई ‘द बर्निंग ट्रेन’
लीग के टिकटों की बिक्री 27 से, जानें क्या होंगे दाम
मां दुर्गा का पहला रूप है शैल पुत्री, जानें
पितृ पक्ष में जरूर करें ये विशेष उपाय
Facebook Meta इस बयान के साथ, मैं फेसबुक को सूचित करता हूं कि इस प्रोफ़ाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है।
Facebook Meta यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी। सांझा ना करें। कॉपी और पेस्ट।
राखी बांधते समय जरूर रखें दिशा का ध्यान
जन्माष्टमी पर इस तरह करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार
जानिए कब है रक्षाबंधन? शुभ मुहूर्त?
सावन के आखिरी दिनों में जरूर करें ये काम
क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई (Facebook Meta)
सबसे पहले स्पष्ट कर दें कि इंटरनेट पर जांच-पड़ताल के बाद हमें इस तरह की कोई खबर नहीं मिली और न ही फेसबुक (Facebook Meta) की ओर से जारी किया गया बयान मिला जिससे की यह पुष्टि होती हो कि फेसबुक अपनी प्राइवेसी पॉलिसी बदलने जा रहा है। फेसबुक ने इस तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है। इस तरह का पोस्ट पहले भी वायरल हुई थी। इस तरह का पोस्ट पहले भी वायरल हुई थी। 2022 में भी यही पोस्ट वायरल (fake message viral) हुआ था। सबसे जरूरी बात यह है कि फेसबुक की पॉलिसी पर आपने पहले ही अपनी सहमति दे दी है। बिना सहमति आप फेसबुक को इस्तेमाल ही नहीं कर सकते। यदि आपके किसी डाटा का इस्तेमाल फेसबुक को करना होगा तो वह आपके आदेश का इंतजार नहीं करेगा। एक बात और कि इंटरनेट की दुनिया में इतना समझ लीजिए कि आपका निजी कुछ भी नहीं है जो भी है सार्वजनिक है।(Facebook Meta)
कब लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए…
कब मनाई जाएगी हरतालिका तीज? जानिए
रक्षाबंधन पर भद्रा काल में नहीं बांधी जाती है राखी, जानिए सटीक समय