KANPUR NEWS : गूगल पे (Google Pay) के माध्यम से अपने सीनियर का मोबाइल रिचार्ज करना महिला अधिवक्ता के लिए भारी पड़ गया। पैसा खाता से कटने के बाद मोबाइल भी रिचार्ज नहीं हुआ। इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग ने लिंक भेजकर पैसा वापसी का झांसा देकर लाखों रूपये खाते से कुछ ही मिनट में उड़ा दिये। अधिवक्ता ने कोतवारी और साइबर सेल में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी है।KANPUR NEWS
बुलंद हौसलों से इबारत लिख रहीं गोल्डन गर्ल अहाना मिश्रा
एसजीएसटी की आठ ढाबा-रेस्टोरेंट पर कार्रवाई
30 जुलाई को किया था फोन रिचार्ज (KANPUR NEWS)
रामबाग निवासी अधिवक्ता मीनाक्षी जायसवाल कचहरी में सीनियर के साथ वकालत करती है। बींती तीस जुलाई को कामकाज के दौरान सीनियर का फोन रिचार्ज के अभाव में बंद हो गया। अधिवक्ता ने तत्काल अपने गूगल पे के माध्यम से 800 का रिचार्ज कर दिया। चार्जिग प्राक्रिया पूरी होते ही एसबीआई एकाउंट से पैसा कटने का मैसेज भी प्राप्त हो गया। लेकिन फोन चालू नहीं हुआ।
एयर टेल के कस्टमर केयर पर शिकायत (KANPUR NEWS)
फोन चार्ज होने के बाद भी चालू न होने पर अधिवक्ता मीनाक्षी ने एयर टेल कस्टमर केयर से सम्पर्क साधा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। कस्टमर केयर से आश्वस्त किया गया कि दस दिनों क अंदर आपका पैसा वापस खाते मंे आ जायेगा। इसके बाद अधिवक्ता वापसी का इंतजार करने लगी।
वर्ष 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण कब? जानिए
पितृ पक्ष में पड़ने वाली इन तीन तिथियों का रखें ध्यान और जानिए…
साल 2023 में कब है जितिया? जानें…
तीन अगस्त को आया ठग का फोन (KANPUR NEWS)
चार दिन बाद अधिवक्ता के फोन नम्बर 9019564658 से काॅल आया। कालर ने बताया कि वह एयर टेल कस्टमर केयर से बोल रहा है। आपने फोन रिचार्ज कराया था। लेकिन चार्ज न होने के कारण राशि 800 वापस करना है। कृपया गूगल पे के माध्यम से राशि वापस ले ले। पैसा वापसी के लिए अधिवक्ता ने जैसे ही प्रकिृया अपनायी। लगातार दस बार में 1,39,000 खाते उड़ गया।
रिलीज से पहले ‘जवान’ की बल्ले-बल्ले
कोतवाली और साइबर सेल में रिपोर्ट (KANPUR NEWS)
अधिवक्ता के खाते से जैसे ही पैसा उड़ा। उन्होंने तत्काल इसकी लिखित सूचना स्थानीय थाना कोतवाली और साइबर सेल को दी। अधिकारियों ने साइबर ठग के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राइमरी छानबीन में पता चला कि ठग बिहार के मोतिहारी से है। खाता से कटा हुआ पैसा आईसीआई व आईडीएफबी के एकाउंट में पहंुचा है। (KANPUR NEWS)
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में कारगर हैं ये मसाले
आखिर क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस? जानिए
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे एक्टर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं…