GORAKHPUR NEWS : मधुमिता शुक्ला (Madhumita Shukla) की बहन निधि शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि बहन मधुमिता की हत्या करने वाले शूटर संतोष ने उन्हें फोन करके धमकाया है। अमरमणि की रिहाई से पहले यानी 24 अगस्त को उसने 6 बार कॉल करके धमकाया। फिलहाल, निधि ने पुलिस को रजिस्ट्री से शिकायती पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने शूटर संतोष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। GORAKHPUR NEWS
दिल्ली जाने वाली 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
सरकार ने नए सिम कार्ड को लेकर सख्त किए नियम
यूं हुई मिर्जापुर से डीएम की विदाई
GORAKHPUR NEWS : यही नहीं, निधि का दावा है कि शूटर संतोष अभी पेरोल पर जेल से बाहर है। हालांकि, इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं है। पुलिस भी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। दूसरी तरफ निधि ने RTI से यूपी सरकार और राज्यपाल से अमरमणि और मधुमणि त्रिपाठी की रिहाई का आधार भी मांगा है।
जन्माष्टमी पर करें श्री कृष्ण शतनामावली स्तोत्र का पाठ
कोरोना के नए वेरिएंट पिरोला ने बढ़ाई चिंता
संतोष ने ही मारी थी मधुमिता को गोली, उम्रकैद की सजा काट रहा (GORAKHPUR NEWS)
लखनऊ के निशातगंज स्थित पेपर मिल कॉलोनी में 9 मई 2003 को कवयित्री मधुमिता शुक्ला (Madhumita Shukla) की गोली मारकर हत्या हुई। CBI की चार्जशीट के मुताबिक, मधुमिता पेपरमिल कॉलोनी में मधुमिता अकेली रहती थी। साथ में उनका नौकर देशराज भी रहता था। घटना वाले दिन शूटर संतोष राय और प्रकाश पांडे मधुमिता के घर सुबह के वक्त पहुंचते हैं। मधुमिता उन दोनों के साथ कमरे में बैठकर बातचीत कर रही होती है। जबकि, देशराज किचन में चाय बना रहा होता है।
सेहत के लिए बेहद गुणकारी है सोक्ड ड्राई फ्रूट्स, जानें
चतुर्मास में इन कार्यों को करने से होगा लाभ
पितृ पक्ष के अंतिम दिन लग रहा है सूर्य ग्रहण
जन्माष्टमी पर इन सरल श्रीकृष्ण मंत्रों का करें जाप
इसी दौरान गोली चलने की आवाज आती है। देशराज दौड़कर जब कमरे में पहुंचता है, तो बिस्तर पर लहूलुहान हालत में मधुमिता पड़ी मिली। संतोष राय और प्रकाश पांडे वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं। नौकर देशराज के बयान को अहम मानते हुए CBI ने जब जांच आगे बढ़ाई तो अमरमणि तक कड़ियां जुड़ती चली गईं।(GORAKHPUR NEWS)
समय से पहले रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है शूटर संतोष(GORAKHPUR NEWS)
इस बीच दोनों की समय से पहले रिहाई की खबर मिलते ही शूटर संतोष राय भी समय से पहले रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। संतोष राय ने भी अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी के मामले का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि वो सरकार को उसकी रिहाई पर फैसला करने के निर्देश दे।
इसके साथ ही कहा कि जब तक उसकी दया याचिका पर फैसला न हो तब तक अंतरिम जमानत दी जाए। हालांकि, अभी संतोष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से पहले यूपी सरकार और उत्तराखंड सरकार को जवाब दाखिल मांगा है।(GORAKHPUR NEWS)
पितृ पक्ष में पड़ने वाली इन तीन तिथियों का रखें ध्यान और जानिए…
साल 2023 में कब है जितिया? जानें…
वर्ष 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण कब? जानिए
पीसीओएस का शिकार महिलाओं के लिए भारी पड़ सकता है इन फूड्स को खाना