TEACHER DAY : सफल इंसान के पीछे सबसे बड़ा योगदान शिक्षक का होता है। अगर शिक्षक पढ़ाई के दौरान डांटता नहीं तो शायद सफलता लोगों के जीवन से दूर होती।
आज हमारे लिए बड़े ही सम्मान की बात है कि मैं बच्चों के भविष्य को संवारने वाले शिक्षकों का सम्मान कर रहा हूं। उक्त बातें DM VISHAKH JI ने केडीए के अटल बिहारी प्रेक्षागृह में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में कहीं। TEACHER DAY
शाहरुख खान की ‘जवान’ का रिव्यू आया
अफसर कर रहे शिकायतों का झूठा निस्तारण
उन्होंने कहा कि शिक्षक ही है जो बच्चों को सही दिशा दिखाकर उसके भविष्य को उज्जवल करता है। सम्मान समारोह का आयोजन राज्य कर्मचारी परिषद ने किया था। समारोह शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी और विशेष अतिथि बेसिक शिक्षाधिकारी ने दीप जलाकर किया। कर्मचारी अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने सबसे पहले प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद आईआईटी, विश्वविद्यालय, डिग्री कालेज, इंटर कालेज व बेसिक शिक्षा विभाग तथा चिकित्सक व खेलकूद में अपनी शिक्षा-दीक्षा देने वाले कुल 56 लोगों को जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षाधिकारी ने प्रमाणपत्र व अंगवस़्त्र देकर सम्मानित किया।
जन्माष्टमी पर करें श्री कृष्ण शतनामावली स्तोत्र का पाठ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
जन्माष्टमी पर करें श्री कृष्ण शतनामावली स्तोत्र का पाठ
जन्माष्टमी पर इन सरल श्रीकृष्ण मंत्रों का करें जाप
सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों की समाज में अह्म भूमिका है। इसलिए देश के सुनहरे भविष्य के लिए अपना दायित्व गंभीरता से निभाते रहे। इससे देश व समाज दोनों प्रगति की राह में अग्रसर होगा। कार्यक्रम के दौरान अधिकारी ने कर्मचारी जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि परिषद अध्यक्ष समय-समय पर ऐसे समाजिक कार्यक्रम करते रहते है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के समारोह होते रहने चाहिए। इसके लिए हम उन्हें शुभकामनएं देते है। परिषद परिवार ने समारोह में विभिन्न विभागों के रिटायर अधिकारियों को भी आमंत्रित किया था। इस दौरान अधिकारियों ने भी शिक्षक की जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समाज में जो जहां पर भी अह्म पद पर बैठा है उसे अपने गुरू का आशीर्वाद प्राप्त है। TEACHER DAY