बार-बार टूटते है नाखून तो अपनाएं ये टिप्स
हाथों को एक्ट्रैक्टिव बनाने के लिए नाखूनों को खास रोल है। नाखून लंबे और साफ-सुथरे हो तो उस पर किया नेलआर्ट भी उतना ही अच्छा लगता है। कई बार कुछ लड़कियां इसे बढ़ाने की कोशिश तो करती है लेकिन यह कमजोरी या फिर प्रॉपर देखभाल न करने की वजह से टूटने लगते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो इसे लंबा और मजबूत बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय इस्तेमाल कर सकती है, जिससे आपके हाथ भी एक्ट्रैक्टिव लगेंगे।
1.टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो नाखूनों को टूटने से बचाता है। इसके लिए तेल को हल्का गर्म करके नाखूनों को 30 मिनट के लिए डुबोएं और फिर हल्के गर्म पानी से इसे धो लें। आपको इसका असर 1 सप्ताह में दिखने लगेगा।
2.नारियल का तेल
टूटते हुए नाखूनों को मजबूत करने के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद है। इसे प्रयोग करने के लिए नारियल तेल को हल्का गुनगुना कर लें और फिर अपने नाखूनों को इस तेल में 5 मिनट तक डुबोएं। इस उपाय को दिन में 2 बार करें और रात को सोने से पहले करें।
3.एप्पल साइडर विनेगर
इससे आप टूटते हुए नाखूनों सो बड़ी आसानी से छुटकारा पा सकते है। इसके लिए एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाएं और इसमें नाखूनों को कुछ मिनटों के लिए डुबो कर रखें। इस उपाय को दिन में कई बार करें। इससे नाखुनों में निखार भी काफी आएगा।