KANPUR NEWS: कल्याणपुर के नर्सिंगहोम में चांदनी (21) का सिजेरियन प्रसव हुआ। होश न आने पर कर्मचारी गुरुवार रात परिजनों को बिना बताए एंबुलेंस में लादकर हैलट छोड़कर भाग आए। वहां उसकी मौत हो गई। तीन घंटे बाद ढूंढते हुए परिजन हैलट पहुंचे, तो शव मिला। KANPUR NEWS
कानपुर-लखनऊ समेत 36 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) मेडिसिन विभाग की डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि कुछ लोग मरीज को बेहोशी की हालत में गेट पर छोड़ गए थे। मरीज को इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। काफी प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
जिलाधिकारी से न्याय की गुहार (KANPUR NEWS)
चांदनी की सास शिवमंगल ने सीएमओ से शिकायत करने के बाद थाने में तहरीर दी, पर पुलिस ने कार्रवाई के बजाय टरका दिया। सास ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम बैरी, शिवराजपुर निवासी मजदूर अमन की पत्नी चांदनी को आशा शिवकुमारी डिलीवरी के लिए कल्याणपुर के एक नर्सिंगहोम में तीन सितंबर को ले गई। डॉक्टर ने चांदनी का ऑपरेशन कर दिया। स्वस्थ बच्चा हुआ, लेकिन चांदनी को दो दिन तक होश नहीं आया। उसे आईसीयू में रखा, पर देखने नहीं दिया। उनसे इलाज के नाम पर 70 हजार रुपये ले लिए। हालत में सुधार न होते देख छह सितंबर को बहू की छुट्टी करने को कहा, पर छुट्टी नहीं की।
S.S. RAJAMOULI ON SHAH RUKH KHAN JAWAN
KANPUR NEWS: लंपी डिजीज रोकने के लिए तैयारियां तेज
G-20 सम्मेलन और गोरखपुर मेगा ब्लॉक से 27 ट्रेनें निरस्त
अस्पतालों में भटकते रहे परिजन (KANPUR NEWS)
सात सितंबर की शाम को कल्याणपुर थाने जाकर पुलिस से गुहार लगाई, पर पुलिस ने अर्जी लेकर टरका दिया। रात नौ बजे अस्पताल वाले एंबुलेंस से बेहोश बहू को ले जाने लगे। पूछने पर कहा कि जांच के लिए ले जा रहे हैं। बाद में अस्पताल वालों ने उन्हें भी भगा दिया। रातभर बहू की तलाश में सरकारी और निजी अस्पतालों में भटकते रहे।
मरीज को मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया था (KANPUR NEWS)
सुबह सात बजे हैलट इमरजेंसी पहुंचने पर बहू की लाश मिली। उधर, हैलट इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे वार्डबॉय शुभांकर ने बताया कि वह मरीज को स्ट्रेचर से इमरजेंसी में ले जाने लगा। तभी साथ आए लोग एम्बुलेंस सहित भाग गए। 1:15 बजे उसने इस मरीज को मेडिसिन विभाग में डॉ. बीपी प्रियदर्शी की यूनिट में भर्ती कराया था।
शिवमंगल ने बताया कि नर्सिंगहोम में कंपाउंडर ही खुद को डॉक्टर बताते हुए इलाज भी करते थे। तीन बार बाहर से डॉक्टर बुलाए तो उनके नाम पर भी एक-एक हजार रुपये लिए थे।
कानपुर में रहस्यमयी बुखार का कहर