KANPUR FIRE NEWS: कानपुर (KANPUR) में मूलगंज स्थित मर्केंटाइल मार्केट की थर्ड फ्लोर पर आग लग गई। आग से बचने के लिए तीन लोग कूद गए। इन लोगों का हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं, घटना में 6 लोग झुलस गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मंजिल पर रहने वाले मेट्रो के 35 मजदूर को सीढ़ी के सहारे बचाया।
नहीं पहुंच सकी हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मशीन
फायर ब्रिगेड के पास भले ही कहने को बहुमंजिला इमारतों की आग बुझाने वाली हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मशीन है। लेकिन तकनीकी खराबी के चलते सोमवार को फिर मौके पर नहीं पहुंच सकी। लोगों को चौथी मंजिल से दूसरे की छतों से सीढ़ी लगाकर निकाला गया, तो कुछ जान बचाने के चक्कर में कूदे तो हाथ-पैर टूट गए। कड़ी मशक्कत से बिल्डिंग में फंसे लोगों की जान बचाई गई।
कानपुर नगर आयुक्त पर 1.55 करोड़ का जुर्माना
FSO दीपक शर्मा ने बताया… (KANPUR FIRE NEWS)
FSO दीपक शर्मा ने बताया (FSO Deepak Sharma), ” मूलगंज अस्पताल (Mulganj Hospital) रोड पर मर्केंटाइल मार्केट (Mercantile Market) बना हुआ है। इसमें ग्राउंड फ्लोर से लेकर चौथी मंजिल तक सैकड़ों, दुकान, ऑफिस, गोदाम और मजदूरों के रहने के लिए हॉल बना हुआ है। सोमवार रात को करीब 9:50 बजे शॉर्ट सर्किट से थर्ड फ्लोर पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने थर्ड फ्लोर के दोनों तरफ के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद मेट्रो में काम करने वाले करीब 35 मजदूर फंस गए। चीख-पुकार सुन मार्केट के लोग बचाने दौड़े और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
अग्निकांड की जानकारी मिलते ही एफएसओ के साथ ही लाटूशरोड, कर्नलगंज और फजलगंज फायर स्टेशन से 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। मूलगंज थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया। KANPUT FIRE NEWS
इस दौरान आग की चपेट में आने और जान बचाने के चक्कर में कूदने वाले 6 लोग घायल हो गए। सभी को उर्सला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अग्निकांड में किसी भी तरह की जन-हानि नहीं हुई है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।