KANPUR KISAN SUICIDE CASE: कानपुर (KANPUR) के चकेरी में किसान की 6.5 करोड़ की जमीन हड़पने के आरोपी भाजपा (BJP) नेता और बाल आयोग के सदस्य आशु उर्फ प्रियरंजन दिवाकर (Priyaranjan Ashu Diwakar) का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें वो किसान के घर पर बैठा है। किसान को रुपए देने का आश्वासन दे रहा है।
BJP नेता ने हड़पी 6 करोड़ की जमीन, किसान ने किया सुसाइड
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी (Joint Police Commissioner Anand Prakash Tiwari) ने बताया कि उन्होंने परिवार से मिलकर पूरे मामले को समझ लिया है। मामले में पुलिस ने अब तक क्या जांच की है। चकेरी इंस्पेक्टर को इस संबंध में तलब किया गया है। जल्द ही आरोपी भाजपा नेता और अन्य आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।KANPUR KISAN SUICIDE CASE
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे पीड़ित परिवार (KANPUR KISAN SUICIDE CASE)
BJP नेता की अरेस्टिंग नहीं होने से नाराज परिवार के लोग ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (Joint Police Commissioner Anand Prakash Tiwari) से मिलने पहुंचे थे। पीड़ित परिवार ने एक 19 सेकेंड के वीडियो के साथ ही सुसाइड नोट, पिता का मोबाइल समेत अन्य साक्ष्य सौंपे हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जल्द से जल्द आरोपियों की अरेस्टिंग का भरोसा दिलाया है।
60 सेंटीमीटर से अधिक गिर रहा सिटी का ग्राउंड वाटर लेवल
कानपुर नगर आयुक्त पर 1.55 करोड़ का जुर्माना
तुम्हारा एक रुपए भी मेरे लिए हराम… (KANPUR KISAN SUICIDE CASE)
किसान की बेटी ने कहा, “पापा के सुसाइड के पहले ही हम लोगों को आशंका थी कि उनके साथ फ्रॉड हो सकता है। इसके चलते नेता आशु जब घर आया था और पिता को भरोसे में ले रहा था तो मोबाइल से चुपचाप एक वीडियो बना लिया था। इसमें बीजेपी नेता आशु ने पिता से कहा था, ”तुम्हारा एक-एक रुपया मेरे लिए हराम है…। सारा पैसा तुम्हारे अकाउंट में आएगा। बस अब तुम्हें रुपए लेना है…।”
बगैर रुपए दिए जबरन करवा ली रजिस्ट्री… (KANPUR KISAN SUICIDE CASE)
पीड़िता ने कहा, “इसके बाद भाजपा नेता ने बगैर रुपए दिए जबरन साढ़े 6 बीघा खेत की रजिस्ट्री करवा ली। रुपए मांगने पर मारपीट, धमकी मिली। चकेरी थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर दफ्तर के कई चक्कर काटे लेकिन भाजपा नेता के ताकत के आगे किसी अफसर ने नहीं सुना।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं
भाजपा नेता ने करोड़ों की पुस्तैनी जमीन हड़प ली (KANPUR KISAN SUICIDE CASE)
वहीं, पत्नी बिटान देवी ने हाथ जोड़कर कहा कि भाजपा नेता के संपर्क में आने के बाद से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। भाजपा नेता ने करोड़ों की पुस्तैनी जमीन हड़प ली इससे आहत होकर पति ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट, वीडियो, गवाह समेत अन्य साक्ष्य हैं, जो चीख-चीख के गवाही दे रहे हैं कि भाजपा नेता आशु ने करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी से हड़प ली है।
बना रहा है समझौते का दबाव (KANPUR KISAN SUICIDE CASE)
पत्नी ने कहा कि इसके बाद भी भाजपा नेता के रसूख के आगे चकेरी पुलिस, एसीपी और डीसीपी आरोपियों की गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। भाजपा (BJP) नेता खुलेआम घूम रहा है और परिवार पर समझौते का भी दबाव बना रहा है। किसान की बेटी काजल ने 19 सेकेंड का एक वीडियो, पिता का मोबाइल, सुसाइड नोट की कॉपी समेत तमाम साक्ष्य जेसीपी को सौंपा।