Ravindra Jadeja Record: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Record) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब भारत की तरफ से एशिया कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जडेजा पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है.
ASIA CUP 2023: विराट कोहली का रिकॉर्ड इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तोड़ा
बाबर ने तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड
18 मैच 24 विकेट (Ravindra Jadeja Record)
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में किया जब उन्होंने दसुन शनाका को अपना शिकार बनाया. भारतीय टीम के लिए इससे इरफान पठान ने एशिया कप में 12 मैचों में खेलते हुए 27.50 के औसत से 22 विकेट हासिल किए थे. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले जडेजा के नाम भी इतने ही विकेट थे. हालांकि अब जडेजा एशिया कप में 18 मैचों के बाद 24 विकेट दर्ज कर चुके हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी (Ravindra Jadeja Record)
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं. मुरली ने एशिया कप के इतिहास में 24 मुकाबलों में खेलते हुए 30 विकेट हासिल किए. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा 29 और तीसरे नंबर पर अंजता मेंडिस 26 विकेटों के साथ हैं. वहीं जडेजा अभी इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं.