KANPUR NEWS: केडीए उपाध्यक्ष विशाख जी (DM Vishakh ji) के निर्देश के बाद केडीए ने सपा नेता विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया और करीब 45 करोड़ की जमीन अवैध कब्जों से मुक्त करा ली।
डंपर से भिड़ी पिकअप, चार की मौत
UP T20: लीग की चारों सेमीफाइनिलिस्ट तय
अभियान के दौरान केडीए ने पांच बुलडोजर का उपयोग किया और करीब 21 हजार वर्गमीटर जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया।
परीक्षण के बाद नीलाम की जाएगी जमीन (KANPUR NEWS)
केडीए उपाध्यक्ष (KDA Vice President) ने खाली कराई गई जमीन का परीक्षण करने के बाद भूखंडों की नीलामी के भी निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि सपा नेता पंगु यादव (SP leader Pangu Yadav) के खिलाफ IGRS और अन्य माध्यमों से केडीए अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी। केडीए अफसरों ने बताया कि इन शिकायतों की जब जांच की गई तो पाया गया कि सपा नेता पंगु यादव ने अवैध तरीके से जमीनों पर न केवल कब्जा किया बल्कि वहां पर व्यापारिक गतिविधियां भी संचालित कर रहा है।
SC का पटाखों पर लगे बैन को हटाने से इनकार
ध्वस्त किए गए सभी कब्जे (KANPUR NEWS)
बर्रा में आराजी संख्या-876, 884 (कुल क्षेत्रफल लगभग 15000 वर्गमी.) भूमि पर अवैध कब्जा कर चट्टे एवं कबाड़ का कार्य संचालित किया जा रहा था, इन सभी जगहों पर बुलडोजर चलाकर सभी कब्जे ध्वस्त कर दिए गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कबाड़ का काम भी संचालित हो रहा था (KANPUR NEWS)
केडीए का प्रवर्तन दस्ता पांच बुलडोजर लेकर पहले बर्रा पहुंचा। यहां पर आराजी संख्या-509, 511, 300, 502 (कुल क्षेत्रफल लगभग 5000 वर्गमी.) की भूमि पर ट्रक बॉडी रिपेयर आदि का काम किया जा रहा था। इसके अलावा इसी के बगल में करीब एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर कबाड़ का काम भी संचालित किया जा रहा था।
ग्रीनपार्क, होटलों, अस्पतालों, स्कूलों, कारखानों में भू जल एनओसी नहीं
भू जल चोरी रोकने में विभाग नाकाम
SUPREME COURT ON MEDIA TRIAL IN CRIMINAL CASES