UTTARPRADESH NEWS : योगी सरकार में अफसर बार-बार मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी जनसुनवाई के प्रति लापरवाह बने हुए है । हैरत की बात है कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज़िले में डीएम-एसएसपी जनता की सुनवाई करने में फिसड्डी है जबकि खुद मुख्यमंत्री हर हफ्ते में कई दिन अपने ज़िले में रहते है।
50 साल के अधेड़ ने 8 साल की बच्ची सेकिया रेप
जनसुनवाई समाधान प्रणाली, आईजीआरएस (IGRS) और सीएम हेल्पलाइन की अगस्त माह की टॉप और बॉटम 10 रैंकिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुत की गई है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी के अलावा तहसीलों के कार्यों के विस्तृत मूल्यांकन के आधार पर ये सूची तैयार हुई है।
डीएम विशाख जी सख्त, बगैर एनओसी भूजल दोहन करने वालों पर होगी कडी कार्रवाई
चावल की बिल्टी पर हरियाणा से बिहार शराब तस्करी, 35 लाख की अवैध शराब पकड़ी
KDA VICE PRESIDENT VISHAKH JI की ताबडतोड कार्रवाई
टॉप और बॉटम 10 जिलाधिकारी
आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन के कार्यों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 जिलाधिकारियों में क्रमशः अमेठी, कन्नौज, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, सोनभद्र, गाजियाबाद, महोबा, मिर्जापुर, हापुड़ और भदोही हैं।
बॉटम 10 में बागपत, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, रामपुर और मुरादाबाद के जिलाधिकारियों के प्रदर्शन को सबसे खराब बताया गया है।
टॉप और बॉटम 10 पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी
जारी सूची में प्रदेश में सबसे अच्छा कार्य करने वाले पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी में क्रमशः अलीगढ़, श्रावस्ती, सोनभद्र, हमीरपुर, कुशीनगर, फर्रूखाबाद, कासगंज, चित्रकूट, भदोही और हाथरस हैं।
बॉटम 10 में क्रमशः बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, फतेहपुर, झांसी, अयोध्या, एटा, हापुड़, आजमगढ़ और संत कबीर नगर के पुलिस अधिकारी हैं।
टॉप और बॉटम 10 तहसीलें
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सूची में सबसे अच्छा और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली प्रदेश की तहसीलों को भी शामिल किया गया है। इसमें टॉप 10 में अलीगढ़ की कोल, जौनपुर की केराकत और बदलापुर, श्रावस्ती की इकौना, प्रयागराज की सदर, बागपत की बड़ौत, अलीगढ़ की अतरौली, बुलंदशहर की स्याना, जालौन की उरई और अमरोहा की हसनपुर तहसील शामिल हैं।
बॉटम 10 तहसीलों में क्रमशः रामपुर की बिलासपुर, कन्नौज की तिर्वा और छिबरामऊ, रामपुर की मिलक, हापुड़ की धौलाना, हाथरस की हाथरस, संत कबीरनगर की खलीलाबाद, खीरी की धौरहरा, कन्नौज की कन्नौज और रायबरेली की ऊंचाहार तहसील शामिल हैं।
सूची में खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने कड़ी हिदायत देते हुए अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए कहा है। CM ने कहा है कि एक माह बाद दोबारा उन सभी के कार्यों की समीक्षा होगी, जिसमें खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के लिए कारगर बनेंगे तो उनका कार्यकाल भी यादगार बनेगा।