KANPUR NEWS: कानपुर (KANPUR) के सीनियर फिजियोथिरेपिस्ट डा. उमेश मिश्र विगत तीन दिवसीय दिल्ली में आयोजित गॉन स्टीड काइरोप्रैक्टिक बायोमैकनिकल करेक्शन ” की कार्यशाला में भाग लेकर, आस्ट्रेलिया से आये डा. जेमेरी एल. फन्ट के दिशा निर्देशन में पूरी स्पाइन और शरीर के अन्य जोड़ो को ठीक करने का डा. उमेश के अनुसार ये तकनीक स्पाइनल ट्रेनिंग लिया ।
राहुल गांधी और अमित शाह में जमकर बहस, हंगामा
सोनिया ने कहा- बिल राजीव लाए थे…
डा. उमेश के अनुसार डिस्कोजेनिक दर्द और पॉस्चरल ज्वाइन्ट्स पेन में अत्यधिक कारगर है। साइटिका, माइग्रेन, गर्दन दर्द, डिस्क प्रोलेप्स, घुटने की गठिया में गॉनस्टीड का काइरोप्रैक्टिक के अपने पद्धति के अनुसार मरीज का परीक्षण किया जाता है। नर्वोस्कोप के द्वारा स्पाइन किस लेवल पर डैमेज है, पता करके उसी सेगमेन्ट को मैनी पुलेशन किया आता है। ये कार्यशाला भारत में पहली बार आयोजित की गयी थी. जिसमें देश और विदेश जैसे अमेरिका, नेपाल और श्रीलंका से प्रतिभागियों में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त लिया |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।