KDA VC Vishakh ji Strict on Illegal Encroachers : केडीए वीसी विशाख जी अवैध कब्जा करने वालों पर खासे सख्त हैं। केडीए की जमीन खाली कराने को लेकर रोज बुलडोजर चल रहा है। अब अहिरवां गांव में पांच हजार वर्गमीटर जमीन पर किए कब्जे को ढहाया गया।
पुलिस कमिश्नर के आगे महाना गुट बैकफुट पर
KANPUR NEWS : भाजपाइयों के आगे नहीं झुके पुलिस कमिश्नर
केडीए वीसी विशाख जी (KDA VC Vishakh ji) ने बताया कि अहरिवां गांव में आराजी संख्या संख्या-1754, 1741 व 1050 में कुल 5 हजार वर्गमीटर जमीन पर कब्जा अवैध रूप से टाइल्स की फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा था। आराजी संख्या 1741 में अवैध रूप से कब्जा कर टाइल्स की फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित थी। आराजी संख्या-1050 में लगभग 2000 वर्गमी. जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। खाली कराई जमीन की कुल कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है।
समाज कल्याण विभाग के 7 सालों का रिकॉर्ड गायब, बाबू सस्पेंड
ई-ऑक्शन कर बेची जाएगी जमीन
केडीए वीसी के मुताबिक खाली कराई जमीन को ई-ऑक्शन के माध्यम से केडीए बेचेगा। कार्रवाई के दौरान एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियन्ता आरके पाण्डेय सहित प्रवर्तन, अभियंत्रण और भूमि बैंक अनुभाग की टीम क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रही।
गंदगी को देख नाराजगी
केडीए उपाध्यक्ष विशाख जी ने नगर आयुक्त संग फूलबाग स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपर बने पार्क का निरीक्षण किया। पार्क में जगह-जगह पसरी गंदगी को देख नाराजगी जताई। सचिव से कहा कि तत्काल ठेकेदार को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण लें। इसके साथ ही 15 दिनों में समीक्षा करें और समयानुसार जो काम नहीं हुआ है, उसको लेकर जुर्माना भी लगाएं। फूलबाग गांधी प्रतिमा वाले गेट से घुसते ही उपाध्यक्ष की गाड़ी में झटका लगा तो उनकी निगाह सड़क पर गई। जिम्मेदारों से कहा कि इस सड़क को तत्काल बनवा लिया जाए। गांधी भवन के सामने वाली भी रोड को बनवाया जाए। गंदगी पर कहा कि इसे तत्काल साफ करा जिम्मेदारों से जवाब भी मांगें।