DEORIA SIX MURDER : योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने देवरिया कांड के पांच दिन बाद बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी के निर्देश पर शासन ने SDM, सीओ रूद्रपुर, दो तहसीलदार, 3 लेखपाल, थाना प्रभारी रूद्रपुर समेत 8 सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है।
साथ ही लापरवाह तहसीलदारों, सीओ के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने देवरिया कांड की खुद समीक्षा भी की। सीएम ने कहा, दोषी कोई भी हो वह किसी भी हाल में बचेगा नहीं।
DEORIA SIX MURDER : दो बेटियों और बेटे का गला काटा
Deoria Six Murder : पूर्व जिला पंचायत सदस्य और दो छोटे बच्चों समेत छह लोगों की हत्या
घटना के दूसरे दिन 3 अक्टूबर को सीएम BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती मृतक सत्यप्रकाश दुबे के घायल बेटे का हाल जाना था। योगी ने घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
बेटियों और मासूम बच्चों पर हमला करने वाले भूमाफ़िया कायर और नपुंसक : SHALABHAMANI TRIPATHI
वहीं जिस तरह जमीनी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, उसको लेकर भी सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि रुद्रपुर तहसील के राजस्वकर्मियों और थाने की पुलिस ने समय से मामले का निस्तारण कराने में ढिलाई क्यों बरती?
गुरुवार को शासन ने देवरिया हत्याकांड की रिपोर्ट सीएम के सामने पेश की। जिसमें दोषी कर्मचारी और अधिकारी की लापरवाही सामने आई। जांच में यह भी सामने आया है कि इस विवाद के संबंध में सत्यप्रकाश दुबे ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में IGRS के जरिए कई शिकायतें की थीं। पुलिस और राजस्व विभाग में भी शिकायत भेजी थी। जबकि, दोनों विभाग के संबंधित अधिकारियों ने इसे न ही गंभीरता से लिया और न ही निस्तारण किया था।