Adult star Mia Khalifa : हमास और Israel के बीच संघर्ष जारी है। इन हमलों में अभी तक करीब 1600 लोगों की मौत हो चुकी है।
हमास के इस बर्बर हमले की तमाम लोग आलोचना कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग फलस्तीन के पक्ष में भी खड़े हैं। इन्हीं में से एक हैं Mia Khalifa, जिन्होंने फलस्तीन के एकजुटता में एक बयान दिया है। जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है ।
HAMAS ATTACK ISRAEL : भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, SEE VIDEO
Israel-Palestine Conflict : AMU कैंपस में शांति व्यवस्था कायम
एडल्ट स्टार Mia Khalifa ने फलस्तीन (Palestina)के साथ एकजुटता में एक बयान दिया है। TWITTER पर एक पोस्ट में मिया ने कहा, ‘अगर आप फलस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फलस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप भेदभाव कर रहे हैं, और यह इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा।’ बस फिर क्या, इतना कहते ही जैसे कई लोग मिया खलीफा को बुरी तरह से लताड़ रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि आपने शायद यह ट्वीट करने से पहले हमास के द्वारा की गई बर्बरता को नहीं देखा। आप शायद गलत पक्ष में खड़ी हैं और इतिहास आपको आईना दिखाएगा। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि इस ट्वीट के लिए मिया को पैसे मिले हैं।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘मैं विश्वास नहीं कर सकती कि जायोनी भेदभाव को नकली गुच्ची शर्ट में छिपाया जा रहा है। इन पलों की बायोपिक्स इसे बेहतर ढंग से दिखाती हैं। उनके इसं ट्वीट ने red light holland के CEO टॉड शापिरो का ध्यान खींचा है। बता दें कि टॉड शापिरो की कंपनी अमेरिका और यूरोप में मशरूम होम ग्रो किट के उत्पादन और बिक्री करती है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मिया खलीफा को कंपनी में लिया था, जहां उन्हें कंपनी की ऑनलाइन ट्रेड बढ़ाने में मदद करना था।
रेड लाइट हॉलैंड (red light holland) के सीईओ टॉड शापिरो इस्राइल वर्सेज हमास पर उनके पोस्ट से डर गए हैं। इसके बाद उन्होंने Mia Khalifa को सोशल मीडिया पर ही नौकरी से निकालने की घोषणा कर दी। दोनों के बीच जमकर बहसा-बहसी हुई लेकिन मिया अब अपनी नौकरी खो चुकी हैं।