KANPUR NIA RAID : NIA की एक टीम ने मूलगंज के हीरामन का पुरवा में बुधवार को छापा मारकर एक क्लीनिक संचालक को दबोच लिया है। डॉक्टर और उसके परिवार के सदस्यों को मूलगंज थाने में लाकर पूछताछ शुरू की गई है, क्योंकि कई संदिग्ध दस्तावेज क्लीनिक से बरामद हुए हैं। एसीपी कोतवाली रंजीत ने बताया कि एनआईए टीम कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।
MUSIC FESTIVAL के दौरान HAMAS का हमला
IIT KANPUR : छात्रों में जमकर चले लात घूंसे
PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ) के खिलाफ प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कानपुर में भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार सुबह एनआईए की टीम ने हीरामन का पुरवा स्थित डॉक्टर अबरार के क्लीनिक पर छापा मारकर उन्हें दबोच लिया। KANPUR NIA RAID
सूत्रों के अनुसार टीम को वहां से कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। इसके बाद टीम डॉक्टर व उनके परिवार के सदस्यों को मूलगंज थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू की गई है। सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम डॉक्टर से किन-किन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जैसी पूछताछ की गई है। टीम ने पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया है।
FULL EXPLAINER : मोसाद को भी क्यों नहीं लगी भनक?
ADULT STAR MIA KHALIFA को नौकरी से क्यों निकाल दिया?
HAMAS ATTACK ISRAEL : भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, SEE VIDEO
Israel-Palestine Conflict : AMU कैंपस में शांति व्यवस्था कायम
शहर के सक्रिय है एनआईए की टीम (KANPUR NIA RAID)
सूत्रों के अनुसार दिसंबर 2019 में caa के विरोध में हुई हिंसा में पांच PFI के सदस्य जेल भेजे गए थे। इन्हीं में से तीन आरोपी नई सड़क बवाल में दोबारा जेल भेजे गए थे। उसमें से एक गंभीर बीमारी से ग्रसित है। एक की तलाश जारी है। इन सभी के अलावा भी पीएफआई से जुड़े लोग शहर में हैं या नहीं इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां पुलिस जानकारी जुटा रही है। इसे लेकर एनआईए लखनऊ की टीम शहर में सक्रिय है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।