वनडे वर्ल्ड कप 2023 (WORLD CUP) के लीग स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान मैच india vs pakistan match आज खेला जा रहा है। भारत (INDIA) की विश्व कप में PAKISTAN पर लगातार आठवीं जीत है।
30.3 ओवर में भारतीय टीम ने 192 रन का लक्ष्य हासिल किया। रोहित शर्मा (कप्तान) ने 86 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन की साझेदारी की।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बल्लेबाजी में इकलौता अर्धशतक लगाया। 49 रन पर मोहम्मद रिजवान आउट हुए। 5 भारतीय क्रिकेटरों ने 2-2 विकेट लिए। भारत के लिए रोहित और श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे अधिक दो विकेट लिए हैं।
INDIA ने शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 191 पर ऑल आउट किया। सिराज, बुमराह, हार्दिक, कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने फिफ्टी हासिल की। यह भारत के खिलाफ वनडे में उनकी पहली फिफ्टी थी।
सिराज और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक को एक सफलता मिली। कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में सऊद शकील और इफ्तिखार के विकेट लिए।
भारत को पहली सफलता मो. सिराज ने दिलाई। उन्होंने 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को LBW आउट किया। India vs Pakistan
‘बिग बॉस 17’ का प्रीमियर प्रोमो वीडियो आउट
पाकिस्तान का स्कोर 11 ओवर के बाद एक विकेट पर 61 रन है। अब्दुल्लाह की जगह क्रीज पर आए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने हार्दिक को एक ओवर में लगातार 2 चौके लगाए। india vs pakistan world cup 2023 INDvsPAK