AKHILESH MISRA
KANPUR NEWS : नवरात्रि के पवित्र अवसर पर विश्व बैंक बर्रा स्थित मां कमलांशू हाॅस्पिटल में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। हाॅस्पिटल के निदेशक व नार्सिगहोम एसोएिशन के प्रदेश अध्यक्ष डाॅक्टर एस0बी0 गौर के नेतृत्व संचालित होने वाले इस भंडारे का प्रसाद सैकड़ों लोगों ने चखा।
विनोबानगर में खुला ‘माय डाॅक्टर क्लीनिक’
46 लीटर अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार
पूर्व निर्धारित शुभ मुहुर्त में सुबह पहले अस्पताल परिसर में पूजा-अर्चना का शु भारंभ हुआ। इसके बाद भव्य हवन सम्पन्न हुआ। हवन समाप्ति के बाद डाॅक्टर एस0बी0 गौर ने सबसे पहले कान्यों को भोजन परोसकर भंडारे का शुभारंभ किया।
TIGER 3 FIRST SONG LEKE PRABHU KA NAAM
सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में कानपुर ने लगाई लंबी छलांग
विशाल प्रसाद वितरण होने का क्रम शुरू होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग भगवती का प्रसाद लेने के लिए कतारबद्ध हो गये। हाॅस्पिटल की मेडिकल टीम पूरी एकाग्रता के साथ प्रसाद वितरण के काम में लग गई।
डाॅक्टर गौर ने बताया कि मां की कृपा से पिछले नौ साल से अनवरत विशाल भंडारे का आयोजन हो रहा है। प्रसाद बनने और बंटने का कार्यक्रम सुबह से प्रारंभ होकर देररात तक चलता रहता है। श्री गौर ने बताया कि पूरी भंडारे कार्यक्रम में मेडिकल टीम का भरपूर सहयोग रहता है।
TIGER 3 LEKE PRABHU KA NAAM SONG
सलमान, कटरीना और इमरान के साथ ये हैं ‘टाइगर 3’ की जान, जानें
‘पुष्पा’ स्टार ALLU ARJUN और KRITI SANON की बनेगी जोड़ी?
अध्यक्ष ने कहा कि पूरे साल चिकित्सकीय सेवा के माध्यम से पहले ही समाज की सेवा करने का कार्य चलता रहता है लेकिन नवरात्रि में सेवाभाव को ध्यान में रखकर भंडारे के माध्यम से प्रसाद वितरण करने का अध्याय पिछले नौ सालो से मां की कृपा मात्र से हो रहा है। जो भविष्य में इसी तरह संचालित होता रहेगा। भंडारे प्रसाद वितरण के दौरान मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री डाॅक्टर राजेश त्रिवेदी सहित समस्त मेडिकल स्टाफ और एसो0 के समस्त पदाधिकारी खासतौर पर मौजूद थे।