KANPUR IT RAID : गुरुवार को कानपुर में इनकम टैक्स की आठ टीमों ने तीन सर्राफा कारोबारियों पर एक साथ छापेमारी की है।चौक सर्राफा स्थित किशोर वर्मा की हजारी लाल किशोरी कुमार और हजारी लाल एंड संस सर्राफा पर रेड की। KANPUR IT RAID
थैलेसीमिया के मरीजों को नहीं मिल पा रहा ‘आयरन चिलेटिंग’
दिवाली पर क्यों जलाए जाते हैं घी और तेल के दीपक
सर्राफ पंकज अरोड़ा की फर्म पंकज चैन एंड ज्वेलर्स, नयागंज में भी छापेमारी की गई। व्यापारियों के जनरलगंज और विष्णुपुरी के घरों पर भी छापेमारी जारी है। वहीं गोविंद नगर स्थित रतन ज्वेलर्स भी छापेमारी करने की सूचना है।
बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी का इनपुट (IT RAID)
इनकम टैक्स सूत्रों के मुताबिक तीनों ही ज्वेलर्स थोक के बड़े कारोबारी हैं। तीनों के यहां बड़ी इनकम टैक्स चोरी का इनपुट मिला है। टीमों ने इनके प्रतिष्ठानों पर कागजों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने गोल्ड की खरीद और बेचने को लेकर भी जांच शुरू कर दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पकंज आरोड़ा की फर्म पंकज चैन एंड ज्वेलर्स पर छापेमारी की गई है। इसके साथ ही मामले में फेडरेशन भी अपना विरोध दर्ज करा सकती है।