दिल्ली और इन इलाकों के लिए लू का रेड अलर्ट
आरंभ है प्रचंड, जी हां, हम बात कर रहे हैं उस जानलेवा गर्मी की जो इस वक्त पूरे उत्तर भारत को झुलसा रही है. सबसे बुरा हाल दिल्ली का है जहां पारा लगातार दो दिन से 44 डिग्री के पार है. जिंदगी महफूज रखनी है तो घर से बाहर ना निकलें.
कुदरत ने अपना अजीबोगरीब रुप दिखाया
इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको यही नसीहत दी जा सकती है.यहां तक की रेतीले राजस्थान का बड़ा इलाका भी दिल्ली से चढ़ते तापमान के मामले में पीछे है. देश के 15 राज्यों में इस वक्त पारा 40 डिग्री से पार है और प्रचंड गर्मी से तीन चौथाई हिंदुस्तान पसीने से तर बतर हो रहा है.मई के महीने में कुदरत ने अपना अजीबोगरीब रुप दिखाया. पहले सप्ताह में पहाड़ों पर बेवक्त बर्फबारी की तस्वीरें आईं, फिर अचानक से आई तूफानी हवाओं ने सैकड़ों लोगों को बेजान बना दिया और अब बारी आई है बेहिसाब गर्मी की, जिसने आते ही कीर्तिमानों को तोड़ना शुरु कर दिया है.
राजस्थान के बीकानेर में पारा 44 डिग्री तक चढ़ा और न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री रहा. वहीं जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री तक गया जबकि न्यूनतम तापमान रहा 27.5 डिग्री. राजस्थान के ही भीलवाड़ा में मैक्सिमम टैंपरेचर रहा 44 डिग्री जबकि मिनिमम टैंपरेचर दर्ज हुआ.
दिल्ली में 25 और 26 मई को तपती हवाओं का जोर रहेगा. लू के थपेड़ों से बचने के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक सूरज की किरणों से बचकर घर में रहने में ही भलाई है .
मौसम वैज्ञानिकों ने सावधान करते हुए कहा है कि दिल्ली एनसीआर में हालात अभी और खराब हो सकते हैं. पूरा शहर इन दिनों किसी भट्टी से कम नहीं है. अगले 4 से 5 दिनों तक पारा 44 डिग्री से ऊपर रहने की ही आशंका है.