BAN vs SL Angelo Mathews Time Out : बांग्लादेश-श्रीलंका (Bangladesh-Sri Lanka) मैच के दौरान क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। श्रीलंका के खिलाड़ी Angelo Mathews को वास्तव में टाइम आउट घोषित किया गया। आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) में इस तरह का आउट होकर किसी बल्लेबाज को पवैलियन नहीं लौटना पड़ा था। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले पवैलियन लौट गए।
RASHMIKA MANDANNA MORPHED PHOTO VIRAL
एंजेलो मैथ्यूज का हेलमेट ठीक नहीं था
दरअसल, सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए. लेकिन एंजेलो मैथ्यूज का हेलमेट ठीक नहीं था, उस हेलेमेट को पहनने में एंजेलो मैथ्यूज को परेशानी हो रही थी. फिर एंजेलो मैथ्यूज ने पवैलियन से दूसरा हेमलेट लाने का इशारा किया. लेकिन इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की. शाकिब अल हसन की अपील के बाद अंपायर मैथ्यूज के पास गए और उन्हें वापस जाने को कहा.
आईसीसी के नियम क्या कहते हैं?
इसके बाद अंपायर और मैथ्यूज बहस करते रहे, लेकिन अंततः श्रीलंकाई खिलाड़ी को पवैलियन लौटना पड़ा. नियम 40.1.1 के मुताबिक, विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए 3 मिनट गेंद खेलने के लिए तैयार रहना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी टाइम आउट के लिए अपील कर सकते हैं.
DIWALI 2023 : धन संबंधी परेशानी होगी दूर
न करें तवे से जुड़ी ये गलतियां
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।