KANPUR NEWS : भूकंप, शीतलहर, आकाशीय बिजली समेत अन्य आपदाओं से खुद को और अन्य को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसकी जानकारी जरूरी है। इसके लिए ही जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
यह बात डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने सोमवार को बीएनएसडी इंटर कालेज के सभागार में बोली। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा संचालित इस पांच दिवसीय जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक व डिग्री कॉलेज तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व सचिव के साथ-साथ राजस्व कानूनगो व समस्त लेखपालों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। KANPUR NEWS
इस महीने मनाए जाएंगे ये बड़े त्योहार
छोटी दिवाली पर इस तरह करें की विधिवत पूजा
विभिन्न आपदाओं जिसमें भारी वर्षा, अतिवृष्टि, बाढ़, डूबना, नाव दुर्घटना, आकाशीय बिजली, सर्पदंश लू-प्रकोप, शीतलहर, अग्निकाण्ड, भूकम्प, सूखा प्रबन्ध, भगदड़, सड़क दुर्घटना इत्यादि से बचाव हेतु जानकारी प्रदान किए जाने के उद्देश्य से जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण विभाग द्वारा बी एनएसडी इण्टर कॉलेज में 10 नवंबर तक कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनपद कानपुर नगर की सभी 590 ग्राम पंचायतो के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, 120 ग्राम पंचायत सचिवों, 42 राजस्व कानूनगो व 242 लेखपालों (कुल 994 प्रशिक्षुओं) को प्रशिक्षित किया जाना है।
प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जनपद कानपुर (KANPUR) नगर के 1163 प्राथमिक विद्यालय, 711 माध्यमिक विद्यालय एवं 79 डिग्री कालेजो के कुल 1953 नामित शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाये जाने का प्रशिक्षण दिया जाना है। एडीएम सिटी राजेश कुमार, प्रभारी अधिकारी (दैआ) यादुवेन्द्र सिंह, प्रोफेसर रिपुदमन सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी समेत कई अफसर मौजूद रहे।
दिवाली पर क्यों जलाए जाते हैं घी और तेल के दीपक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।