The Railway Men Trailer Released : दुनिया के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल ट्रेजेडी में शामिल इस त्रासदी ने भोपाल को रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया था। अब भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) पर वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ (The Railway Men) आ रही है। भोपाल गैस त्रासदी कभी न भुलाए जाने वाला हादसा है।
कुछ दिनों पहले ‘द रेलवे मेन’ का टीजर रिलीज किया गया था। अब ‘द रेलवे मेन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो झकझोर देने वाला है। The Railway Men Trailer Released
सारा अली खान ने फोटोज शेयर कर लिखी ये बात
रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
2 दिसंबर 1984 में भोपाल के एक पेस्टीसाइड प्लांट से जहरीली गैस लीक हो गई थी, जिसकी वजह से लगभग दो हजार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। इसके अलावा लाखों कर्मचारी और शहर के लोगों का भारी नुकसान सहना पड़ा था। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे पर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब सीरीज लेकर आ रहा है।
RASHMIKA MANDANNA MORPHED PHOTO VIRAL
नवम्बर में इन फिल्मों के साथ गुजारिए हर वीकेंड
‘द रेलवे मेन’ एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उन हीरोज की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर भोपाल के लोगों की मदद की थी। सीरीज उन हीरोज की बात करती है, जिनके किस्से अनसुने रह गए। ‘द रेलवे मेन’ में केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर माधवन जैसे कलाकार शामिल हैं।
कब और कहां होगी रिलीज ?
‘द रेलवे मेन’ को फेस्टिवल के मौके पर रिलीज किया जा रहा है। सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर 2023 को रिलीज की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।