Kartik Purnima vrat 2023 : पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित मानी गई है। साथ ही इस तिथि पर पवित्र नदी में स्नान करने और दान आदि करने का विशेष महत्व है। ऐसा करने से व्यक्ति के सारे पाप कट जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कार्तिक पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त। Kartik Purnima vrat 2023
धनतेरस पर करें श्री कुबेर चालीसा का पाठ
DHANTERAS 2023 : भर जाएगी खाली तिजोरी
शुभ मुहूर्त (Shubh muhurat)
कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ 26 नवम्बर को दोपहर 03 बजकर 53 मिनट पर हो रहा है। साथ ही इसका समापन 27 नवम्बर दोपहर 02 बजकर 45 मिनट पर होगा। ऐसे में कार्तिक माह की पूर्णिमा 27 नवम्बर को मनाई जाएगी।
इस महीने मनाए जाएंगे ये बड़े त्योहार
छोटी दिवाली पर इस तरह करें की विधिवत पूजा
दिवाली पर क्यों जलाए जाते हैं घी और तेल के दीपक
महत्व (Kartik Purnima Importance)
हिंदू धर्म में माना गया है कि पूर्णिमा तिथि पर भगवान सत्यनारायण जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा तिथि पर ही भगवान विष्णु ने पृथ्वी को जल प्रलय से बचाने के लिए मत्स्य (मछली) के रूप अवतार लिया था।
यह भी माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का संहार किया था। ऐसे में यदि आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी जैसे गंगा आदि में स्नान करते हैं तो इससे आपके जन्म-जन्म के पाप कट जाते हैं। साथ ही इस तिथि पर जरूरतमंदों को दान देने का भी विशेष महत्व है।
प्रभु श्री राम की इस दिवाली ऐसे करें पूजा
इन बातों का रखें ध्यान
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पहले उठकर पवित्र नदी में स्नान जरूर करें, यदि ऐसा संभव न हो तो पानी में गंगाजल डालकर भी स्नान कर सकते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर से किसी गरीब, जरूरतमंद, को खाली हाथ न लौटाएं।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़े-बुजुर्गों का अपमान न करें।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन भूलकर भी लहसुन, प्याज, मांस-मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
काली चौदस के दिन इन उपायों को करने से भरे रहेंगे धन भंडार
इस दिन से हो रही है छठ पूजा की शुरुआत
DIWALI 2023 : धन संबंधी परेशानी होगी दूर
न करें तवे से जुड़ी ये गलतियां
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
डिसक्लेमर: विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।