Dhanteras 2023 : दीपावली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की हर साल नई प्रतिमा विराजमान होती है। धनतेरस (Dhanteras) पर लोग घर की सुख समृद्धि और धन वैभव के लिए गणेश जी और लक्ष्मी जी की प्रतिमा खरीदने के लिए जाते हैं।
नरक चतुर्दशी को क्यों कहते हैं छोटी दिवाली?
धनतेरस पर करें भगवान कुबेर की ये आरती
इस त्यौहार में लक्ष्मी और गणेश पूजन की मान्यता है लेकिन मूर्ति खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर घर में खुशी और बरकत चाहिए तो कौन सी मूर्ति घर में लाएं यह जान लेना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं आखिर कैसी खरीदें लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति। Dhanteras 2023
धनतेरस पर खरीदें मूर्ति
अगर ज्योतिष की माने तो दिवाली के लिए लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति हमेशा धनतेरस के दिन ही खरीदनी चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन घर में भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति लाना अत्यंत शुभ माना जाता है।
नहीं हो इस तरह की प्रतिमा
आप कई बार यह देख देखे होंगे कि गणेश जी और लक्ष्मी जी की एक साथ मूर्ति बनी हुई मिल जाती है। कभी-कभी लोग इस तरह की मूर्ति घर भी ले आते हैं लेकिन इसे खरीदते समय आप इस बात को जरूर ध्यान दें। कभी भी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा एक साथ नहीं होनी चाहिएl
धनतेरस पर करें श्री कुबेर चालीसा का पाठ
DHANTERAS 2023 : भर जाएगी खाली तिजोरी
इस मुद्रा में हो मूर्ति
दिवाली पूजन के लिए हमेशा गणेश जी और माता लक्ष्मी की मूर्ति लेते समय ध्यान रखें कि यह हमेशा बैठे हुए मुद्रा में हों।
गणेश जी की मूर्ति
खड़े मुद्रा में गणेश जी की मूर्ति कभी भी शुभ नहीं मानी जाती है। इसके अलावा गणेश जी की सूंड दाएं तरफ मुड़ी होनी चाहिए और दांत टूटा होना शुभ माना जाता है। गणेश जी के हाथ में लड्डू और पास में चूहा बना हो इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।
प्रभु श्री राम की इस दिवाली ऐसे करें पूजा
इस तरह की हो माता लक्ष्मी की मूर्ति
धनतेरस पर अगर आप लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने के लिए जा रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि लक्ष्मी जी के हाथ से धन की वर्षा हो रही है। वहीं उल्लू की जगह हाथी या कमल पर विराज रही मां लक्ष्मी की मूर्ति आप घर लाएं और यह मिट्टी से बनी हो तो यह आपके घर में धन वर्षा करेगी।
टूटी मूर्ति की ना करें स्थापना
धनतेरस के दिन कभी भी टूटी हुई या खंडित मूर्ति ना खरीदें। अगर यह टूट जाए तो उसे पूजा में न शामिल करें। ध्यान रखें कि मिट्टी की बनी मूर्ति ही सबसे शुभ है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।