Kanpur News : नौकरी न मिलने से परेशान बेरोजगार युवक ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) पर अपना मोबाइल तोड़ कर टूटे कांच से गला काट लिया। इसके बाद प्लेटफार्म से पटरी पर कूद गया। वेंडरों ने युवक को खून से लथपथ देखकर ट्रैक से उसे हटाया। प्राथमिक उपचार के बाद रेलवे के डॉक्टरों ने उर्सला अस्पताल भेजा।
24 मदरसों में 226 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
नौकरी की तलाश भटक रहा है
बिहार के अररिया निवासी मोहम्मद शानू (23) के परिजनों ने आरपीएफ को बताया कि वह नौकरी की तलाश में मई से इधर-उधर भटक रहा है। दो दिन पहले वह ममेरे भाई के कहने पर कानपुर आया था। वहीं, शानू ने बताया कि सेंट्रल पर गुरुवार की शाम को पहुंचकर ममेरे भाई को फोन किया तो उसने जवाब दिया कि काम नहीं मिलेगा। Kanpur News
दिवाली पर क्यों जलाए जाते हैं घी और तेल के दीपक
इसके बाद शानू वहीं घूमता रहा। गुरुवार को आधी रात के बाद सीढ़ियों के नीचे बैठकर मोबाइल तोड़ा। इसके बाद गर्दन को मोबाइल स्क्रीन के कांच से रेतकर रेल पटरी पर कूद गया। आरपीएफ दरोगा असलम ने बताया कि उसे शुक्रवार को भर्ती करा दिया गया था। वह मानसिक रूप से तनाव में था। घरवालों को सूचना दे दी गई हैं।