Shaligram Puja Niyam in Hindi : हिंदू धर्म में शालिग्राम (Shaligram Puja) को भगवान विष्णु का ही रूप माना गया है। यदि आप भी घर में शालिग्राम (Shaligram Puja) स्थापित करने का मन बना रहे हैं, तो इससे पहले उनकी पूजा से जुड़े कुछ जरूरी नियम जरूर जान लें, ताकि आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।
देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय
अर्पित करें ये चीज
शालिग्राम जी (Shaligram Puja) की पूजा के दौरान रोजाना उन्हें तुलसी दल अर्पित करने चाहिएं। क्योंकि शालिग्राम भगवान विष्णु के जी स्वरूप माने जाते हैं और विष्णु जी को तुलसी अति प्रिय है। ऐसे में शालिग्राम पर भी तुलसी चढ़ाना लाभकारी है। इससे साधक को धन, वैभव की प्राप्ति होती है। Shaligram Puja Niyam in Hindi
जानें, क्यों मनाई जाती है छठ पूजा और क्या है महत्व?
जरूरी नियम
कई लोग घर में एक से ज्यादा शालिग्राम (Shaligram Puja) रख लेते हैं, लेकिन पूजा स्थान पर बस एक ही शालिग्राम रखना शुभ माना गया है। ऐसे में अगर आप एक से ज्यादा शालिग्राम रखते हैं तो इससे शुभ परिणाम की जगह विपरीत परिणाम भी मिल सकते हैं। इसके साथ ही शालिग्राम की के पूजा स्थान की साफ-सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखें। साथ ही इसे विष्णु जी की तस्वीर या प्रतिमा के पास रखें।
इसलिए छठ पूजा में किया जाता है बांस के सूप का इस्तेमाल
न करें इन चीजों का सेवन
यदि आप घर में शालिग्राम स्थापित करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि शिला घर में रखते समय मांस -मदिरा का सेवन भूलकर भी न करें। ऐसा करने से व्यक्ति को धन की हानि हो सकती है। साथ ही यह लड़ाई-झगड़े का कारण भी बन सकता है। इसके साथ ही शालिग्राम जी की पूजा में तन और मन दोनों की स्वच्छता का ध्यान रखें।
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।