Nana Patekar Apologize : नाना पाटेकर (Nana Patekar) का सोशल मीडिया पर जब से वीडियो वायरल हुआ है तब से वो लगातार गलत वजहों से सुर्खियों में आ गए हैं. इस वीडियो में नाना पाटेकर एक लड़के को जोरदार थप्पड़ मारते हुए दिखे. इस वीडियो के वायरल होते ही हंगामा मच गया. जिसके बाद से नाना को ट्रोल किया जा रहा है.
शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने वाले एक बच्चे को थप्पड़ मारने के प्रकरण में नाना पाटेकर ने माफी मांग ली है। वीडियो वायरल होने के करीब 17 घंटे के बाद नाना पाटेकर ने कहा कि मुझसे गलती हो गई। उस बच्चे को कन्फ्यूजन वश मैंने मार दिया।
नाना पाटेकर की पूरी सफाई, बोले- हमे लगा हमारा ही बंदा था
नाना पाटेकर ने कहा, ”ये सीक्वेंस हमारी फिल्म की हिस्सा है। पीछे से एक बंदा कहता है कि ए बुढ़ऊ, हैट बेचनी है। तभी मैं उसका पीछे से मारता हूं और कहता हूं कि बद्तमीजी से पेश न आओ। और वो भाग जाता है। एक रिहर्सल कर चुके थे। डायरेक्टर ने कहा कि दूसरी रिहर्सल करते हैं। तो हम शुरू ही करने वाले थे कि इतने वीडियो वाला बच्चा वो मेरे पास आ गया। हमे तो मालूम नहीं था कि कौन है। हमें लगा कि हमारा ही बंदा आया है। हमने सीन के हिसाब से एक थप्पड़ मार दी। बाद में पता चला कि वो हमारा तो बंदा है नहीं। हमने उसको खोजवाया लेकिन वो डर कर भाग गया। उसके किसी दोस्त ने ये वीडियो भी बनाया था, जो वायरल है। ये गलती हो गया। अगर किसी को गलतफहमी है तो मुझे माफ कर दो। काशीवासी हमसे इतना प्यार करते हैं, ऐसी गलती नहीं कर सकता मैं।”
लोग बोले- नाना की सफाई भी स्क्रिप्टेड लग रही है
नाना पाटेकर और डायरेक्टर के सफाई को काशीवासियों ने स्क्रिप्टेड बता दिया। कहा कि इस तरह से अपना बचाव किया गया। पुलिस को FIR करना चाहिए। वाराणसी में एक भी बच्चे को मारना पूरे बनारस को मारने जैसा है। इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।
तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की मांग
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि यह एक आपराधिक कृत्य है। इस अपराध की गंभीरता इस कारण और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा आपराधिक कार्य है। अमिताभ ठाकुर ने इस घटना की सामाजिक रूप से अतीत गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की मांग की है।