Narendra Modi Stadium : क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल World Cup 2023 FINAL मुकाबला है। घड़ी में दोपहर के ठीक 2 बजते ही मैच शुरू हो जाएगा। लेकिन उससे पहले अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम (narendra modi stadium) एयर शो का गवाह बनेगा। air show ahmedabad stadium
PAT CUMMINS ON WORLD CUP 2023 FINAL : ऑस्ट्रेलिया के लिए शमी बड़ा खतरा
खबरें हैं कि ये एयर शो (AIR SHOW) टॉस के ठीक बाद 1.35 बजे शुरू होगा और 1.50 बजे तक चलेगा। इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम आसमान में अपने करतब दिखाएगी। air show ahmedabad stadium
BAN VS SL : 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
स्टेडियम के ऊपर एयर शो में होगा क्या?
रविवार, दोपहर डेढ़ बजे अहमदाबाद स्टेडियम में टॉस होते ही इंडियन एयरफोर्स के 9 विमान स्टेडियम के ऊपर उड़ान भरने लगेंगे। एयरफोर्स के ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ के कुल 9 विमान आसमान में करतब दिखाएंगे। इस फ्लीट में हॉक एमके-132 और किरण MKII विमान शामिल हो सकते हैं।एयर शो के दौरान ये एयरक्राफ्ट आसमान में तिरंगे के कलर में तीन रंगों का धुआं छोड़ते हैं। आसमान में उड़ान भरते हुए ये एयरक्राफ्ट अलग-अलग फॉर्मेशन के साथ दिल का निशान भी बनाते हैं।
सूर्य किरण टीम एयर शो दो हाफ में करती है। फर्स्ट हाफ में सभी विमान मिलकर एक साथ मिलकर फॉर्मेशन बनाते हैं। जबकि सेकेंड हाफ में सभी विमान अलग-अलग टीम में बंटकर आसमान में कई तरह के करतब दिखाते हैं और फॉर्मेशन बनाते हैं।एयर शो करते समय इन एयरक्राफ्ट की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 650 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।
वर्ल्ड कप में एयर शो करने वाली सूर्य किरण टीम क्या है?
इंडियन एयरफोर्स के पास एरोबेटिक डिस्प्ले टीम यानी एयर शो दिखाने वाली टीम है। इसे सूर्य किरण के नाम से भी जाना जाता है।कर्नाटक के बीदर एयरफोर्स स्टेशन पर इस टीम की पोस्टिंग है। देश के अलग-अलग हिस्से में एयर शो दिखाने के लिए यहीं से ये टीम रवाना होती है।एयर शो दिखाने वाली इस टीम में 9 हॉक एमके-132 एयरक्राफ्ट शामिल हैं। रविवार को होने वाले फाइनल मैच से पहले एयर शो की तैयारी एयरफोर्स की टीम गुरुवार से ही कर रही है।