International Emmy Award 2023 : इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (International Emmy Award) में इस बार भारतीय कंटेंट और भारतीयों का भी जलवा देखने को मिला। मशहूर बिजनेस वुमन एकता कपूर (Ekta Kapoor) को 51वें एमी अवॉर्ड्स में सम्माति किया गया। एकता पहली और एकमात्र इंडियन हैं, जिन्हें एमी अवॉर्ड मिला है।
AJAY DEVGN FIRST LOOK FROM SINGHAM AGAIN
HALAL CERTIFICATE : छापे में क्यों नहीं मिल रहा बैन प्रोडक्ट?
इंडस्ट्री में एक्टिव हैं एकता कपूर
एकता कपूर एमी अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट डायरेक्टर के लिए सम्मानित हुई है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एकता पिछले कुछ दशक से टीवी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव है। वह न सिर्फ फिल्में बल्कि टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज बनाने को लेकर भी चर्चा में रहती है। इस बात में कोई दो राय नहीं है की वह हर घर में पॉपुलर है और ऐसे में बेस्ट डायरेक्टर के लिए उन्हें अवार्ड मिलना वाकई काफी खास बात है। International Emmy Award 2023
एकता ने कहीं ये बात
वहीं इतिहास रचने के बाद एकता कपूर सोशल मीडिया पर काफी इमोशनल नजर आई। उन्होंने एक भावुक पोस्ट कर कुछ ऐसा कहा जो फिलहाल चर्चा में है। एकता कपूर ने अवार्ड की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इंडिया मैं एमी लेकर घर आ रही हूं।”
SHAHRUKH KHAN SNAKE VIDEO NEWS
इन सेलेब्स को भी किया गया सम्मानित
अगर एकता कपूर के अलावा बात करें तो वीर दास और शेफाली शाह भी सम्मानित हुई हैं। इस अवार्ड सेरेमनी में ‘वीर दास लैंडिंग के लिए वीर दास को बेस्ट यूनीक कॉमेडी इंटरनेशनल एमी अवार्ड मिला है तो शेफाली शाह को उनकी वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दिल्ली क्राईम वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था और इसमें शेफाली के किरदार को देख लोग फिदा हो गए थे।