HALAL CERTIFICATE : हलाल सर्टिफिकेट (Halal Certificate) प्रोडक्ट के बैन को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग (Food and Drug Department) की छापेमार कार्रवाई फुस्स साबित हो रही है। दो दिनों से की जा रही छापेमारी में विभाग के अफसरों को कोई भी बैन प्रोडक्ट नहीं मिला, जबकि मॉलों और दुकानों में यह खुलेआम बेचे जा रहे हैं ।
विभाग केवल प्रेस नोट जारी कर अपने काम से इतिश्री कर ले रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप पटेल ने बताया की शासन के द्वारा हलाल प्रोडक्ट प्रमाणन पर बैन लगाया गया है। इसलिए बेकनगंज की बाजारों में खासकर ऐसी दुकान जहां किराने का सामान मिलता है। मांसाहारी चीज बेची जाती हैं। इन दुकानों में चेकिंग की गई है। इसके साथ ही कंपनी के प्रोडक्ट भी देखे गए की उनमें भी हलाल प्रमाणन तो नहीं है।
छापे में KANPUR FOOD DEPARTMENT को क्यों नहीं मिल रहा?
KANPUR खाद्य विभाग के ठेंगे पर सरकार का आदेश
जानकारी के बाद भी नहीं मिला प्रोडक्ट
JAIHINDTIMES इस संबंध में लगातार खबर प्रकाशित कर रहा है। प्रोडक्ट कहां बेचे जा रहे हैं, इसकी जानकारी भी विभाग के आलाधिकारियों को दी गई। लेकिन कर्मचारियों को उन दुकानों से हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट नहीं मिला, जबकि वह वहीं पर रखा हुआ था। अफसर बताते हैं कि उन्होंने कर्मचारियों को संबंधित दुकानों पर भेजा पर वहां कोई भी बैन प्रोडक्ट नहीं मिला। आज फिर से छापेमार कार्रवाई की जाएगी।
बेकनगंज बाजार में दुकानों में चेकिंग के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची। खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने दुकानों में बिक रहे प्रोडक्ट की चेकिंग की। शासन के द्वारा हलाल प्रोडक्ट सर्टिफिकेट पर बैन लगाया गया है। इसलिए शहर में लगातार टीम में चेकिंग अभियान चला रही हैं। बेकनगंज बाजार में किराने की अधिक दुकानें हैं। इसलिए इस बाजार में चेकिंग की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप पटेल ने बताया की कंपनी के प्रोडक्ट भी देखे गए की उनमें भी हलाल सर्टिफिकेट नहीं है।
दुकानदार कर रहे खेल (Halal Certificate)
योगी सरकार (Yogi government) हलाल सर्टिफिकेट (Halal Certificate) प्रोडक्ट बैन के आदेश के बाद ही बडे व्यापारियों ने खेल शुरू कर दिया। मॉलों और दुकानों में लगे स्टॉकों पर स्टिकर लगा दिया। इससे सर्टिफिकेट का चिह्न छिप जाए और इससे बेच सके।
SHAHRUKH KHAN SNAKE VIDEO NEWS
विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेट (Halal Certificate) से जुड़े फूड उत्पाद पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रतिबंध से जुड़ा आदेश जारी किया। इस आदेश के मुताबिक हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है। आदेश में कहा गया है कि यदि उत्तर प्रदेश में किसी को हलाल सर्टिफिकेट वाली दवाओं, प्रसाधन सामग्रियों का विनिर्माण, भंडारण, वितरण एवं खरीद-बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इन क्षेत्रों में अधिक बिकता है प्रोडक्ट
दरअसल हलाल सर्टिफिकेट लिखे प्रोडेक्ट की बिक्री सबसे अधिक मुस्लिम क्षेत्रों में होती है। मेस्टन रोड, बिसाती बाजार, रहमानी मार्केट, चमनगंज, बेकनगंज समेत कई क्षेत्र में यह सर्टिफाइड प्रोडेक्ट बिक रहे हैं। जेड स्क्वायर स्थित बिग बाजार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडेक्ट बेचे जा रहे हैं। Kanpur Food Department