UP Assembly Winter Session 2023 : उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र (UP Assembly Winter Session) का दूसरा दिन है, शुरुआत अनुपूरक बजट पेश करने के साथ हुई। इसके बाद सदन में डेंगू का मामला उठाया गया। जिसको लेकर सपा और बीजेपी विधायकों के बीच जबरदस्त बहस होने लगी।
DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI NEWS
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंजात्मक लहजे में कहा कि नेता सदन को सुनते हुए मुझे ऐसा लग रहा था कि उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री ले रखी है। उन्होंने लखनऊ के पीजीआई में इलाज न मिलने पर पूर्व भाजपा (BJP) सांसद भैरा प्रसाद मिश्रा के बेटे की मौत के मामले को उठाते हुए कहा कि वो इलाज के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल पाया। उन्होंने अपना आरोप फिर दोहराते हुए कहा कि सच्चाई ये है कि सरकारी संस्थानों को कमजोर किया जा रहा है, जबकि प्राइवेट अस्पताल को आगे बढ़ाया जा रहा है। UP Assembly Winter Session 2023
‘डबल इंजन की सरकार को हरा पाना विपक्ष के बूते का नहीं’ : राकेश त्रिपाठी