Assembly Election 2023 : आज पांच राज्यों में हुए चुनावों में से चार के नतीजे घोषित किए गए हैं। फिलहाल चार राज्यों में से तीन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विजयी है। भाजपा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है। तेलंगाना में भी पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में बेहतर दिखती है। पीएम मोदी और अन्य भाजपा नेताओं ने इस दौरान नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे।
CHHATTISGARH ELECTION RESULTS 2023
RAJASTHAN ELECTION RESULT 2023
आज की विजय एतिहासिक : PM MODI
पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की विजय ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है। उनका कहना था कि आज सुशासन, पारदर्शिता और ईमानदारी की जीत हुई है। Assembly Election 2023
माताओं-बेटियों के मन में जगाया नया विश्वास
PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं देश की ‘नारी शक्ति’ का सम्मान करना चाहता हूँ। अपनी रैलियों में मैं अक्सर कहता था कि “नारी शक्ति” ने निर्णय लिया है कि चुनाव में बीजेपी का झंडा बुलंद होगा।
बांटने की हुई कोशिश : पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की कई कोशिशें हुईं, लेकिन मैं लगातार कहता था कि मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं। जब मैं इन चार जातियों की बात करता हूँ, तो मुझे लगता है कि हमारी नारी, युवा, किसान और गरीब परिवार को सशक्त करने से ही देश सशक्त होगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाजा के लिए कुछ नहीं किया।