KANPUR NEWS : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में इस बार युवा मतदाताओं पर खास फोकस किया जा रहा है। 18-19 वर्ष के युवा जो पहली बार मतदाता बनेंगे, उनको वोटर बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 9 दिसंबर तक ये अभियान चलेगा। डीएम विशाख जी ने सोमवार को नवीन सभागार में बैठक की।
KGF 2 STAR YASH : एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं रॉकिंग स्टार यश
CMO, अपर नगर आयुक्त, DDO समेत 5 ऑफिसर को दिया नोटिस
DM VISHAKH JI ने बताया कि सभी 10 विधानसभाओं में इआरओ अपने-अपने क्षेत्र में कॉलेज, इंटर कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर 18-19 वर्ष के ऐसे छात्र-छात्राओं जिनके वोटर लिस्ट में नाम अभी तक सम्मिलित नहीं है, एक विशेष अभियान चलाकर उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करने का कार्य करेंगे। मतदाताओं के पंजीकरण के लिए निर्वाचन आयोग ने 8929441950 टोल फ्री नंम्बर भी जारी किया है। वहीं युवा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए शहर में विशेष वाहन भी चलाए जाएंगे। Lok Sabha Elections
शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प भी लगाए जाएंगे
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य माध्यमिक बोर्ड के स्कूलों में जाकर ऐसे छात्र जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, उन्हें मतदाता बनाने के लिए फॉर्म भरवाया जाए। विशेष अभियान के अंतर्गत प्रत्येक इआरओ यह सुनिश्चित करेंगे कि अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र में स्थित शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प भी लगाए जाएंगे।
HALAL CERTIFICATE : कानपुर में कॉस्मेटिक पर कोई छापेमारी नहीं
वहीं शैक्षणिक संस्थाओं में ही वाहन जाएंगे और वहां युवा मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरुक करेंगे और उनके फॉर्म भी जमा करेंगे। एडीएम सिटी (ADM CITY) काकादेव क्षेत्र में कोचिंग संचालकों के साथ बैठक कर 6 व 7 दिसंबर को कैंप लगाकर मतदाता बनवाएंगे। बैठक में एडीएम फाइनेंस व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक सूरज कुमार यादव, समेत समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।