Chaitra Navratri 2024 : चैत्र नवरात्रि प्रत्येक वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तक मनाई जाती है। 2024 में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) होगी। इस दौरान जगत की जननी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है।
साथ ही मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों तक व्रत उपवास किया जाता है। साधक दिन भर भोजन करते हैं, फिर रात्रि में आरती करने के बाद भोजन करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि साधक की सभी मनोकामनाएं मां दुर्गा की पूजा से तुरंत पूरी होती हैं। साथ ही घर में खुशी और सुख आता है। यही कारण है कि साधक श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा करते हैं। आइए, चैत्र नवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त एवं महत्व जानते हैं-Chaitra Navratri 2024
शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 09 अप्रैल को संध्याकाल 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि का एक विशिष्ट महत्व है। इसलिए 09 अप्रैल को घटस्थापना होगी। आप साधक की सुविधा के अनुसार मां दुर्गा का पहला स्वरूप पूज सकते हैं।
SURYA GRAHAN CHANDRA GRAHAN 2024
जानिए, समुद्र का जल खारा होने का अद्भुत रहस्य
घटस्थापना समय
09 अप्रैल को घटस्थापना प्रातः 06 बजकर 02 मिनट से 10 बजकर 16 मिनट तक होगी, ज्योतिषियों की मानें तो आप इस समय घट स्थापना कर सकते हैं। आप घटस्थापना को 11 बजे 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजे 48 मिनट के मध्य अभिजीत मुहूर्त में भी कर सकते हैं।
योग
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण प्रातः काल 07 बजकर 32 से हो रहा है। दोनों योग संध्याकाल 05 बजकर 06 मिनट तक है। इन योग में मां दुर्गा की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।
VIVAH PANCHAMI PUJA VIDHI 2023
जानिए खरमास महीने में क्या करना चाहिए और क्या नहीं ?
खरमास शुरू होने से पहले निपटा लें ये काम
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।