KANPUR CRIME NEWS : कानपुर में IAS की तैयारी कर रहे युवक की गला रेतने के बाद सिर कूचकर हत्या कर दी गई। मामला कानपुर गंगा बैराज से बिठूर जाने वाले रोड का है। KANPUR CRIME NEWS
पूर्व विधायक के फॉर्म हाउस के बाहर युवक का मर्डर
इसके बाद लाश को सपा के पूर्व विधायक के फॉर्म हाउस के बाहर फेंक दिया गया। बगल वाले फॉर्म हाउस के सिक्योरिटी गार्ड की सूचना पर पुलिस पहुंची ने भाग रहे एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य युवक भाग गए। हालांकि, पुलिस ने थोड़ी देर बाद दबिश देकर उन दोनों को भी अरेस्ट कर लिया। तीनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। DCP सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। KANPUR CRIME NEWS
ARTICLE 370 SUPREME COURT VERDICT
शराब पार्टी के दौरान हुआ झगड़ा और फिर कर दी हत्या
पुलिस ने बताया, प्रदीप ने रविवार रात इलाके में रहने वाले अपने दोस्तों सूरज, अंकुर और ललित के साथ शराब पार्टी की। इस दौरान किसी बात को लेकर तीनों का प्रदीप से झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर प्रदीप का गला रेत दिया। इसके बाद उन्होंने गंगा बैराज से बिठूर जाने वाले रोड पर एटा से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक राजेश्वर सिंह के फॉर्म हाउस के बाहर लाश फेंक दी। इतना ही नहीं, लाश फेंकने के दौरान सिर ईंट से कूच दिया।
GOOD INITIATIVE BY KANPUR DM VISHAKH JI
प्राचार्य डाक्टर संजय काला को जान से मारने की धमकी
इस दौरान चीख-पुकार सुनकर बगल वाले फॉर्म हाउस के गार्ड ने नवाबगंज थाने पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले अंकुर और फिर दबिश देकर हत्यारोपी सूरज और ललित को अरेस्ट कर लिया। तीनों के कपड़े खून से सने हुए थे। प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने नशेबाजी के दौरान हुए विवाद में हत्या करने की बात कही है।
IAS की तैयारी कर रहा था
कन्नौज के रहने वाले शिवपाल सिंह यादव ने बताया, “मेरा 30 साल का बेटा प्रदीप कुमार यादव कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लल्लनपुरवा में किराए के मकान में रहता था। बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह IAS की तैयारी कर रहा था। रविवार रात उसकी ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोगों ने मिलकर नृशंस हत्या कर दी।”
बेटे की हत्या की सूचना मिलते ही मां गुड्डी देवी, छोटा भाई शिवम और परिवार के अन्य लोग कानपुर पहुंचे। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की लूट के बाद हत्या की गई है।
3 से 4 बजे की वारदात
ACP कर्नलगंज अकमल खान ने बताया, “रविवार देर रात 3 से 4 बजे की वारदात है। सूचना पर पुलिस ने पहले एक हत्यारोपी और फिर उसकी निशानदेही पर अन्य दो को अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए तीनों हत्यारोपियों के कपड़े और हाथ खून से सने हुए थे। ई-रिक्शा पर भी खून था।
“फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के परिजन भी कन्नौज से कानपुर के लिए निकल चुके हैं। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।”