Curry And Cyanide Documentary Trailer Released : नेटफ्लिक्स वह फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जो बेहतरीन कंटेंट वाली वेब सीरीज, फिल्में और डाक्यूमेंट्री के लिए बहुत जाना जाता है। नेटफ्लिक्स पर आने वाले समय में एक क्राइम डॉक्यूमेंट्री, “करी और सायनाइड”(Curry And Cyanide), सच्ची घटना से प्रेरित क्राइम डॉक्यूमेंट्री की जाएगी।
KILLER SOUP MOVIE RELEASE DATE
इस एक्टर के साथ रोमांस करती दिखेंगी TRIPTI DIMRI, PIC
‘करी और सायनाइड’ का ट्रेलर आया सामने
बीते दिनों, नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म करी और सायनाइड (Curry And Cyanide) का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके प्रति प्रशंसकों में भी काफी उत्साह है। इस बीच मेकर्स ने 13 दिसंबर को ‘करी और सायनाइड’ का लेटेस्ट रिलीज किया है, जो सस्पेंस से भरपूर है। Curry And Cyanide Documentary Trailer Released
डॉक्यूमेंट्री के इस ट्रेलर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। ये इस ट्रेलर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि “करी और सायनाइड” (Curry And Cyanide) मर्डर मिस्ट्री डाक्यूमेंट्री है। इसकी कहानी दरअसल 2002 से 2016 के बीच छह लोगों की हत्या से ताल्लुक रखती है।
फिल्म ‘एनिमल’ के ‘जमाल कुडू’ गाने का मतलब
‘करी और सायनाइड’ में आप इस मामले में आरोपी जॉली जोसेफ ने अपने परिवार के छह सदस्यों को खतरनाक जहर सायनाइड की मदद से मार डाला। ये दर्दनाक घटना भारत के केरल में हुई थी। ये ट्रेलर, “करी और सायनाइड”, आपको काफी रोमांचित करेगा।
कब रिलीज होगी
दर्शक इस ट्रेलर को देखने के बाद नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री करी और सायनाइड (Curry And Cyanide) की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि “करी और सायनाइड” 22 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन प्रसारित होगा। दर्शकों को द जॉली जोसेफ केस से प्रेरित इस डॉक्यूमेंट्री देखना फैंस के लिए बेहद दिलचस्प रह सकता है।
‘डंकी’ का मतलब जानकर हो जाएंगे दंग