UP FEMALE JUDGE NEWS UPDATE : सुप्रीम कोर्ट ने UTTAR PRADESH के बांदा में तैनात एक महिला जज (FEMALE JUDGE) के हैरसमेंट मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। CJI के आदेश के बाद, सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल अतुल एम. कुरहेकर ने हाईकोर्ट प्रशासन से सभी शिकायतों और कार्रवाई का विवरण मांगा है।
FULL NEWS
UP की महिला जज ने CJI से मांगी इच्छा मृत्यु
दरअसल, गुरुवार को महिला जज का लेटर वायरल हुआ था। CJI के नाम लिखे इस पत्र में उन्होंने खुद के साथ हुए सैक्सुअल हैरसमेंट का जिक्र करते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की थी। इस लेटर में उन्होंने लिखा था कि भरी अदालत में मेरा शारीरिक शोषण हुआ। मैं दूसरों को न्याय देती हूं, लेकिन खुद अन्याय का शिकार हुई।
यही नहीं, उन्होंने यह भी लिखा कि जब मैंने जज होते हुए इंसाफ की गुहार लगाई, तो 8 सेकेंड में सुनवाई करके पूरा मामला अनसुना कर दिया गया। मैं लोगों के साथ न्याय करूंगी, यह सोचकर न्यायिक सेवा जॉइन की थी, मगर मेरे साथ ही अन्याय हो रहा है। अब मेरे पास सुसाइड के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा है। इसलिए मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए।