Covid New Variant JN.1 : भारत में कोविड-19 (COVID 19) मामलों में एक बार फिर इजाफा होने लगा। केरल में कोविड (Covid New Variant) का नया सब वैरिएंट JN.1 मिला है। इससे 17 दिसंबर को चार लोगों की मौत हो गई। वहीं UP में भी कोविड पॉजिटिव शख्स की जान चली गई। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि यह मरीज JN.1 वैरिएंट से संक्रमित था। Covid New Variant JN.1
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में रविवार को 335 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई।Covid New Variant JN.1
PM MODI ने ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन किया
कर्नाटक सरकार ने जारी किया अलर्ट
सब वैरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है। वहीं केरल में स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है। हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
भारत में कहां से आया नया वैरिएंट
आईसीएमआर ICMR के महानिदेशक डॉ राजीव बहल के मुताबिक, यह मामला 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सामने आया था। जब 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे और हालांकि बाद में वह कोविड-19 से ठीक हो गई।
भाजपा विधायक रामदुलार गोंड किशोरी से दुष्कर्म मामले में 25 साल की कैद
ARTICLE 370 SUPREME COURT VERDICT