Uttar Pradesh News : आज उत्तर प्रदेश में 97 आईएएस अधिकारियों (IAS officers) का आज प्रमोशन किया जाना है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चार आईएएस अधिकारी, प्रमुख सचिव और उन्नीस आईएएस अधिकारी सचिव होंगे। इस बार उत्तर प्रदेश में कोई आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव रैंक पर पदोन्नति नहीं होगी। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में 20 आईएएस अधिकारी अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं। जिनके रिटायर होने पर ही सीट भरेंगी। Uttar Pradesh News
पत्नी की हत्या में पति को आजीवन कारावास
केडीए वीसी के समझाने के बाद भी अभद्रता
1999 बैच के आईएएस अधिकारी बनेंगे प्रमुख सचिव
1999 बैच के आईएएस अफसर, जो इस समय सचिव के पद पर तैनात हैं, डीपीसी के बाद प्रमुख सचिव होंगे। फिर भी, 1999 बैच के चार आईएएस अधिकारी, जो डीपीसी होंगे, हैं। उसमें पी. गुरु प्रसाद, संयुक्ता समद्दार, रविंद्र और नवदीप रिनवा शामिल हैं। Uttar Pradesh News
साक्षी मलिक ने रोते हुए कुश्ती को कहा अलविदा
चंडीगढ़ में मास्क लगाना हुआ जरूरी
2008 बैच के 17 आईएएस अफसर बनेंगे सचिव
2008 बैच के उत्तर प्रदेश के 17 आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया जाएगा। इनमें से चार इंटरस्टेट कैडर डेप्युटेशन और चार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। 1 जनवरी 2024 को किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, पवन कुमार, डॉ. काजल, अमृत त्रिपाठी, बी चंद्रकला, अनिल धींगरा, राजेश कुमार, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चंद्रभूषण सिंह, बिमल कुमार दुबे, सुखलाल भारती, डॉ. वेदपति मिश्रा और अखिलेश सिंह आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर प्रमोट किया जाएगा।
चंद्रभूषण सिंह को प्रभारी परिवहन आयुक्त और सौम्या अग्रवाल, अनिल धींगरा, अखिलेश सिंह और बालकृष्ण त्रिपाठी को प्रभारी मंडलायुक्त का पद दिया गया है। पवन कुमार को भी इंचार्ज सचिव, मेडिकल एजुकेशन पद पर नियुक्त किया गया है।
चंडीगढ से एक्ट्रेस KANGANA RANAUT भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी होंगी !
गाजियाबाद में सात महीने बाद CORONA का पहला केस