कानपुर आईआईटी (KANPUR IIT) के सीनियर वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर (Prof Sameer Khandekar) नहीं रहे। शुक्रवार को मंच पर बोलते-बोलते उनको हार्टअटैक पड़ा। वह मंच पर गिर पड़े। जब थोड़ी देर तक वह नहीं उठे तो लोगों ने भागकर उनको उठाया। आनन-फानन में हैलट के कॉर्डियोलाजी ले जाया गया। वहां जहां के बाद डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
रेसलर बजरंग पूनिया ने पद्मश्री PM के घर के बाहर फुटपाथ पर रखा
प्रो. खांडेकर (Prof. Khandekar) IIT कानपुर में एल्युमिनाई मीट को संबोधित कर रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह सेहत को लेकर स्पीच दे रहे थे। उनके आखिरी शब्द थे…सेहत का ध्यान रखें। यह कहते ही उनके चेहरा पसीना-पसीना हो गया। तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गए।
55 साल के प्रो. खांडेकर IIT कानपुर (KANPUR IIT NEWS) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक होने के साथ ही डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद पर भी कार्यरत थे। परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी प्रद्यन्या खांडेकर और उनका बेटा प्रवाह खांडेकर हैं।
साक्षी मलिक ने रोते हुए कुश्ती को कहा अलविदा
केडीए वीसी के समझाने के बाद भी अभद्रता
प्रो. सेहत का ध्यान रखने की दे रहे थे सलाह
प्रो. खांडेकर से जुड़े लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे IIT के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम चल रहा था। वहां एल्युमिनाई स्पीच दे रहे थे। तभी प्रो. खांडेकर का नंबर आया। वह मंच पर बोलने के लिए पहुंचे। स्पीच में सेहत का ध्यान रखने की बात कह रहे थे। तभी यह पूरी घटना हो गई।
प्रो. खांडेकर को साल-2019 में कोलेस्ट्राल की परेशानी हुई थी। उनकी दवाइयां चल रहीं थीं। प्रो. एचसी वर्मा ने बताया कि दो दिन पहले बुधवार को ही प्रो. खांडेकर सोपान आश्रम आए थे और बच्चों को विज्ञान के नियम बताए थे। प्रो. खांडेकर के निधन से उन्हें जानने वाले स्तब्ध हैं।
पत्नी की हत्या में पति को आजीवन कारावास
चंडीगढ़ में मास्क लगाना हुआ जरूरी