Wrestling Association Suspended : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की नई बॉडी को खेल मंत्रालय ने रविवार को सस्पेंड कर दिया। संजय सिंह ने कहा कि खेल मंत्रालय ने जो भी निर्णय लिया है। मैं इसका स्वागत करता हूं। मगर मैं इस फैसले से आश्चर्य चकित हूं।
मैं खेल मंत्रालय से इस बारे में पूछूंगा। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुआ था। चुनाव में मुझे 40 वोट मिले थे।
नया कुश्ती संघ निलंबित, WFI अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द
मैं चुनाव जीत करके ही भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बना हूं। मुझे अध्यक्ष पद विरासत में नहीं मिली है। लेकिन मेरे लिए खेल मंत्रालय सर्वोपरी है। मेरी अभी इस मामले को लेकर के खेल मंत्रालय से कोई बात नहीं हुई है। मैंने पहलवानों को लेकर के कोई विवादित बयान नहीं दिया है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि इस मामले को लेकर कि मुझे अभी कोई नहीं बयान देना है। मुझे खेल मंत्रालय की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। जैसे ही खेल मंत्रालय से मेरी बात होती है। आप लोगों को जानकारी दी जाएगी।
रेसलर बजरंग पूनिया ने पद्मश्री PM के घर के बाहर फुटपाथ पर रखा
साक्षी मलिक ने रोते हुए कुश्ती को कहा अलविदा
”मैंने कहीं भी पहलवानों का कोई अपमान नहीं किया”
संजय सिंह ने कहा, ”मैंने कहीं भी पहलवानों का कोई अपमान नहीं किया है। मैं सभी पहलवानों को एक साथ लेकर के चलने का प्रयास कर रहा था। मैं गोंडा जिले के नंदनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया था। ताकि अंडर- 15 और अंडर- 20 के बच्चों का साल न बर्बाद हो और वह कुश्ती चैंपियनशिप हो जाए।”
बृजभूषण सिंह ने कहा था- दबदबा है और दबदबा रहेगा
WFI की पिछली बॉडी में बृजभूषण के अध्यक्ष रहते संजय सिंह जॉइंट सेक्रेटरी थे। संजय सिंह चुनाव में कॉमनवेल्थ चैंपियन अनीता सिंह श्योराण को हराया था। संजय की जीत के बाद बृजभूषण सिंह ने कहा था कि ये हमारी जीत नहीं, पहलवानों की जीत है। 11 महीने के अंदर जो कुश्ती को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। दबदबा है और दबदबा रहेगा।
कार्रवाई के पीछे इसी को वजह माना जा रहा
नए अध्यक्ष की जीत के बाद WFI ने 28 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के गोंडा में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप टूर्नामेंट करने की घोषणा की थी। गोंडा भाजपा सांसद Brij Bhushan Sharan Singh का संसदीय क्षेत्र है। रेसलर्स ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। खेल मंत्रालय के WFI की नई टीम पर कार्रवाई के पीछे इसी को वजह माना जा रहा है।