Advertisements
रेलवे धरोहर तक पहुंची जंगल की आग
Chandigarh
इन दिनों हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर के जंगलों में आग लगी हुई है। हिमाचल के कसौली में रेल ट्रेक के पास तक आग की लपटें पहुंच गई। जंगलों में लगी आग के कारण कालका-शिमला टॉय ट्रेन को रद कर दिया गया है। कई जगहों पर जले हुए पेड़ रेलवे ट्रेक पर गिर गए। इसके कारण रेलवे प्रशासन सकते में आ गया। ट्रेन को तत्काल रद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन आज शिमला के लिए चली थी, लेकिन जाबली के समीप 16 नंबर सुरंग के पास आग लगी थी।
धरोहर तक पहुंची आग
आग की लपटें रविवार को 1903 में बिछाए गए विश्व धरोहर शिमला-कालका रेलवे ट्रेक तक पहुंच गई। बता दें, टॉय ट्रेन के सफर के लिए सैलानी महीनों पहले रिजर्वेशन करा देते हैं। अचानक आग के कारण ट्रेन रद होने से देश विदेश से आए पर्यटकों को निराशा का सामना करना पड़ा। रेल अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा और फिर से ट्रेन सुचारू रूप से चल पड़ेगी।
कालका-शिमला रेल ट्रेक पर 102 सुरंगें
पहाड़ों के बीच बने कालका-शिमला रेल ट्रेक पर 102 सुरंगें हैं। दो फीट छह इंच की इस नैरो गेज लेन पर 1903 से ट्रेन का आवागमन शुरू हुआ था। इस रेलमार्ग में 102 सुरंगें और 869 पुल बने हुए हैं। इस मार्ग पर 919 घुमाव आते हैं, जिनमें से सबसे तीखे मोड़ पर ट्रेन 48 डिग्री के कोण पर घूमती है। यह रेल ट्रेक अंग्रेजों ने बनवाया था। यूनेस्को की टीम ने कालका-शिमला रेलमार्ग का दौरा करने के बाद कहा था कि दार्जिलिंग रेल सेक्शन के बाद यह एक ऐसा सेक्शन है जो अपनेआप में अनोखा है।
पर्यटकों के लिए यह सफर काफी रोमांचकारी होता है।
Loading...