KANPUR NEWS : 3 लाख से अधिक यात्रियों के लिए मुश्किलों भरे सफर से शुरुआत हुई। कानपुर में टेम्पो और ऑटो चालकों ने तीन दिन की हड़ताल की घोषणा की है। सुबह से ही कानपुर (KANPUR) में ऑटो-टेम्पों की हड़ताल से लोग परेशान हैं। लोग ऑटो-टेंपों में सफर करने के लिए घंटों चौराहों पर ही खड़े हैं। वहीं ट्रक ड्राइवर्स भी इस हड़ताल में कूद सकते हैं। KANPUR NEWS
अवैध शराब की बिक्री रोकने को 12 टीमें बनीं
पहलवान विनेश फोगाट ने अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कार लौटाया
हाईवे कर दिया जाम
सोमवार सुबह से ही ऑटो-टेम्पो चालकों में क्रोध है। सुबह से ही ऑटो व टेम्पों यूनियन ने सड़क पर कोई ऑटो-टेम्पों न चले इसके लिए सक्रिय हो गई हैं।पनकी-भौंती बाईपास रोड जाम हो गया। हमीरपुर में भी हाईवे जाम था। बिना किसी पूर्व सूचना के 3 दिन की हड़ताल से पुलिस-प्रशासन को भी इसकी खबर नहीं हो सकी। KANPUR NEWS
सुबह से ही आने-जाने के लिए लोग परेशान
कानपुर में सुबह से ही लगभग पांच लाख से अधिक लोगों को ऑटो-टेम्पों में सफर करने में परेशानी हुई है। टेंपों स्टैंड पर ऑटो टेम्पों खड़े हैं, लेकिन कोई ड्राइवर नहीं है जो उन्हें चलाना चाहता है। शहर की सड़कों पर कुछ ऑटो-टेम्प चल रहे हैं, जो सवारी भर रहे हैं, उन्हें वहीं रोककर सवारी उतारा जा रहा है।
चंडीगढ से एक्ट्रेस KANGANA RANAUT भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी होंगी !
केडीए वीसी के समझाने के बाद भी अभद्रता
इसलिए कर रहे हैं विरोध
देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। हिट एंड रन के मामलों में, भारतीय न्याय संहिता में 2023 में हुए संशोधन ने दोषी ड्राइवर को 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक की कैद का प्रावधान किया गया है। इसे मार्च में लागू कर दिया जाएगा।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने हिट एंड रन कानून को सख्त बनाने का विरोध किया है। संगठन ने चक्काजाम का आह्वान किया। इसके बाद से कानपुर में भी हड़ताल शुरू हो गई है।
कानपुर में लोकल ट्रक सर्विस यूनियन के जनरल सेकेट्री अब्दुल वहीद ने बताया कि ट्रक ड्राइवर्स सुबह से ही चक्काजाम की योजना पर काम कर रहे हैं। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
टेंपों स्टैंड में पूरी तरह चक्काजाम
कानपुर में रावतपुर, नौबस्ता, भौंती बाईपास, किदवई नगर, विजय नगर, गोविंद नगर, घंटाघर, टाटमिल, श्याम नगर, रामादेवी, बारादेवी में बड़े टेंपों स्टैंड हैं। यहां रोजमर्रा के आने-जाने वाले यात्रियों की भी काफी तादाद आती हैं।
ऑटो-टेंपों ने चलने से लोग ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और अपने काम पर जाने में देरी का सामना कर रहे हैं। कोई लिफ्ट मांग कर जा रहा है तो कोई पैदल ही जाने को मजबूर हैं।