Kanpur Police Commissioner : पुलिस कमिश्नर (Kanpur Police Commissioner) डॉ. आरके स्वर्णकार का सोमवार देर रात तबादला कर दिया गया है। ज्वानिंग के साथ ही वह विवाद में घिरे रहे। विधानसभा अध्यक्ष के पीआरओ से कार्यालय में बहसबाजी हो या घाटमपुर तहसील में पूर्व सूचना के बाद भी बवाल । पत्रकारों के साथ तालमेल न होना या आपसी अफसरों को नीचा दिखाना। कई शिकायतों के बाद यह गाज पुलिस कमिश्नर पर गिर गई। डॉक्टर आरके स्वर्णकार एडीजी एपीटीसी सीतापुर बनाए गए हैं।
भाजपाइयों के आगे नहीं झुके पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने किया तलब
बौद्ध कथा कराने पर दलित समुदाय पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग
पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने किया तलब
कार चोरी के मामले में कार्रवाई न करने पर कानपुर कमिश्नरेट की फजीहत हो गई। एफआईआर दर्ज न करने पर पीड़ित ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई तो कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर डा. आरके (Police Commissioner Dr. RK Swarnkar) को ही तलब कर लिया। लापरवाही का आलम ये रहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी कैंट थानेदार ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। हाईकोर्ट में तलबी से नाराज पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वणर्कार के आदेश पर उनके वाचक ने कोतवाली थाने में इंस्पेक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 166 ए के तहत एफआईआर दर्ज करा दी।
कानपुर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार को हटाया
बौद्ध कथा कराने पर दलित समुदाय पर हमला
भीतरगांव के साढ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव में बौद्ध कथा करा रहे दलित समुदाय पर हमला कर दिया गया। ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। कथा कराने वाले आयोजकों को जमीन पर गिराकर पीटा। जानकारी के अनुसार पुलिस की अनदेखी के चलते यह बवाल हुआ। आयोजन न कराए जाने के संबंध में लेटर एसएचओ और अन्य आलाधिकारी को भेजा गया था। लेकिन कमिश्नर की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
कमिश्नर, नेताओं संग फोटो क्लिक करा कर लाखों की ठगी करने वाला चढा हत्थे
सतीश महाना के पीआरओ से हॉट टॉक
कानपुर में सिख दवा कारोबारी को पीट-पीटकर मरणासन्न करने का मामले ने तूल पकडा। मामले में भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित समेत 5 लोग मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपाइयों ने कमिश्नर कार्यालय में हंगामा किया। भाजपा नेता पुलिस पर क्रास एफआईआर का दबाव बनाने लगे। पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार और नेताओं के बीच हॉट टॉक भी हुई। नेताओं ने यहां तक कह दिया कि क्रास एफआईआर लिखिए या हमें भी गिरफ्तार कर लीजिए। पुलिस कमिश्नर ने भी दो टूक कह दिया कि जांच में जो दोषी होगा, उसके खिलाफ इनाम घोषित होगा। नेताओं की अगुवाई विधानसभा स्पीकर सतीश महाना के पीआरओ राकेश तिवारी कर रहे थे। टकराव की स्थिति बनी रही।
प्रेस रूम को रातो-रात आगंतुक कक्ष बनाया
आईपीएस डॉ. आरके स्वर्णकार ने 21 अगस्त को कानपुर पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला था। पुलिस कमिश्नर ऑफिस में बने प्रेस रूम को रातो-रात आगंतुक कक्ष बना दिया। इसके विरोध में पत्रकारों ने पुलिस कमिश्न ऑफिस का घेराव और हंगामा किया तो उसे फिर से रिस्टोर किया गया। इसके बाद मिडिएशन सेंटर में वकीलों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया। मिडिएशन सेंटर के बाहर 16 दिसंबर को नोटिस चस्पा कर दिया गया था कि यहां वकीलों का प्रवेश वर्जित है। इसके बाद वकीलों ने कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तर का घेराव और जमकर हंगामा किया था। तब जाकर पुलिस कमिश्नर ने वकीलों के प्रवेश पर लगी रोक को हटाया था।
पत्रकारों के वाहनों की चेकिंग
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने बीते सप्ताह पुलिस कमिश्नर कैंपस में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष समेत कई पत्रकारों के वाहनों का चालान काटने का आदेश दिया था। भारी पुलिस फोर्स पत्रकारों के वाहनों की चेकिंग और चालान शुरू कर दिया था। इसके बाद पत्रकार सड़क पर उतर आए और पुलिस ऑफिस के गेट पर धरना शुरू कर दिया और उनकी गाड़ी के आगे बैठ गए थे। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई रोकने का आदेश दिया था। इससे लगातार सरकार की छवि धूमिल हो रही थी।