KANPUR NEWS : पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनों की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया। डीएम विशाख जी (DM VISHAKH JI) ने अफसरों संग बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने बताया कि पेट्रोल और डीजल को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, यहां पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल है। सभी पेट्रोलियम कंपनियों के अफसरों से इस संबंध में बात की गई है। मुख्य मुद्दा सुरक्षा का था, जिसको सॉल्व कर दिया गया है।
HIT AND RUN CASE PROTEST UPDATE
कानपुर में ऑटो, टेंपों ड्राइवरों की हड़ताल, हाईवे किया जाम
केडीए वीसी के समझाने के बाद भी अभद्रता
टैंकर के साथ चलेगी पुलिस की सुरक्षा
डीएम विशाख जी ने बताया कि एचपीसीएल (HPCL), आईपीसीएल (IPCL),और बीपीसीएल (BPCL) कंपनियों के डिपो यहां हैं। कंपनियों के एरिया मैनेजर और पेट्रोल पंप एसोसिएशन (Petrol Pump Association) के पदाधिकारियों के साथ आपूर्ति को लेकर चर्चा हुई। इसमें बताया कि मुख्य मुद्दा सुरक्षा का है। पदाधिकारियों का कहना था कि सुरक्षा की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। ज्वाइंट सीपी ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए जाने को लेकर अपने अफसरों को आदेश दिए हैं। सभी टैंकर के साथ सुरक्षा के मद्देेनजर पुलिस जीप रहेगी। साथी डिपो पर अफसर तैनात किए जाएंगे, व्यापक सुरक्षा व्यवस्था होगी।
आखिर, हटा दिए गए पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार
कानपुर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार को हटाया
Truck strike news
पेट्रोल पंप पर बढेगी सुरक्षा व्यवस्था
लंबी लाइनों के देखते हुए सभी पेट्रोल पंपों पर पुलिस लगाए जाएगी साथ ही क्षेत्रों में भी पुलिस पेट्रोलिंग तेज की जाएगी। आरजकतत्वों पर निगाह रखी जाएगी।
रात भर अफसर रहेंगे राउंड पर
किसी भी प्रकार की कोताही ने हो इसके लेकर डीएम ने एडीएम सप्लाई डीएसओ और आरटीओ को राउंड पर रहने के आदेश दिए हैं। सभी डिपो पर टैंकर फुल होकर सुबह तक पंपों पर रवाना किए जाएंगे।
कानपुर में पंप पर धक्का-मुक्की
ट्रक ड्राइवर हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ सोमवार से हड़ताल पर हैं। मंगलवार को दूसरे दिन भी स्ट्राइक रही। यूपी के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल, फल-सब्जी और बाकी जरूरी चीजें नहीं पहुंच रही हैं। इससे इन सभी के दाम बढ़ गए हैं। कानपुर में पंप पर धक्का-मुक्की हो गई।